भुवनेश्वर
ओडिशा के गंजम जिले में रविवार को यात्रियों से भरी एक बस, बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गई, जिससे बस में सवार 9 लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यातायात मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने कहा कि घटना के संबंध में एक जांच बिठाई जाएगी और उसी के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।
ओडिशा के गंजम जिले में रविवार को यात्रियों से भरी एक बस, बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गई, जिससे बस में सवार 9 लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यातायात मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने कहा कि घटना के संबंध में एक जांच बिठाई जाएगी और उसी के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।
दुर्घटना गंजम जिले के गोलनथारा पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत नंदराजपुर के पास हुई। करीब 40 यात्री एक सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी बस 11 किलोवॉट पॉवर ट्रांसमिशन लाइन की चपेट में आ गई। स्थानीय लोग, पुलिस और अग्निशमन सेवा कर्मियों ने बाद में यात्रियों को बस से बाहर निकाला। बेहरामपुर पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्रा ने कहा कि घायलों को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने यह भी कहा कि घायलों का मुफ्त में इलाज कराया जाएगा। पांच घायलों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
Source: National