गया गवर्नमेंट हॉस्पीटल के सीनियर डॉक्टर हेमंत कुमार ने बताया, ‘मरीज को ठंड और कफ की शिकायत है। उसे आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। हमलोग मरीज की हालत पर नजर बनाए हुए हैं। वह युवक हाल ही में चीन से लौटा है, इसलिए हम खास सतकर्ता बरत रहे हैं।’
अन्य मामलों की भी जांचइससे पहले बिहार के पश्चिमी चंपारण और भागलपुर जिले में चीन से आए 2 छात्रों को एहतियातन आइसोलेशन में रखा गया था। दोनों छात्रों के रक्त नमूने जांच के लिए पुणे की नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलजी में भेजे गए हैं। ये दोनों चीन में पढ़ाई करते थे और वहां से लौटे हैं। सीतामढ़ी और सारण के एक-एक व्यक्ति को संदिग्ध मानकर उनकी जांच कराई गई थी। दोनों ही मामलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। बिहार में वायरस को लेकर अब तक कहीं से कोई ‘पॉजिटिव केस’ नहीं मिला है।
ओडिशा में भी मरीज की जांच
इधर, ओडिशा के भुवनेश्वर में करॉना वायरस संक्रमण के संदेह में कटक के सरकारी अस्पताल में भर्ती व्यक्ति को जांच में संक्रमित नहीं पाए जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों ने बताया कि इससे पहले दो छात्रों के नमूने भी नकारात्मक पाए गए थे। एससीबी मेडिकल कॉलेड ऐंड हॉस्पिटल में भर्ती करॉना वायरस के एक अन्य संदिग्ध मरीज को भी शनिवार को छुट्टी दे दी गई।
पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान की रिपोर्ट में उसके नमूने नकारात्मक पाए गए थे। जगतसिंहपुर जिले का रहने वाला यह इंजिनियर बीजिंग की एक कंपनी के लिए काम करता है और हाल ही में हॉन्गकॉन्ग गया था। करॉना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
चीन में करॉना से अब तक 811 मौतें
बता दें कि चीन में करॉना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 811 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या भी बढ़कर 37,000 से पार हो गई है। चीनी प्रशासन ने बताया कि उन्हें 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन ऐंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से शनिवार को कोरोनवायरस संक्रमण के कन्फर्म 2,656 नए मामलों और 89 मौतों की जानकारी मिली है।
Source: National