Bएनबीटी न्यूज, गाजियाबाद : Bआईएमए गाजियाबाद की ओर से स्पोर्ट्स मेनिया 2020 का रविवार को समापन किया गया। एक सप्ताह तक चले स्पोर्ट्स वीक में डॉक्टरों ने कई खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई। नेहरू स्टेडियम में आयोजित स्पोर्ट्स मेनिया के समापन पर 200 से ज्यादा डॉक्टर्स ने भाग लिया। इस दौरान कई गेम खेले गए। दोपहर बाद सभी गेम्स के परिणाम आने के बाद विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। इसमें मेल क्रिकेट, फीमेल फ्रेंच क्रिकेट, खो-खो, बच्चों की 50 मीटर, 100 मीटर, लेमन रेस, सेक रेस और पतंगबाजी का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर डॉक्टर वाणीपुरी रावत, डॉ. आलोक शर्मा, डॉ.आशीष अग्रवाल. डॉ. नवनीत वर्मा मौजूद रहे।
Source: International