नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत

मृतका के पिता ने दामाद पर दहेज को लेकर हत्या करने का लगाया आरोप

विस, नोएडा : सेक्टर-45 सदरपुर में संदिग्ध हालात में एक नवविवाहिता की मौत हो गई। मायके वालों ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए सेक्टर-39 थाने में शिकायत दी है। वहीं, पति ने कहा कि बाथरूम में गिरने से मौत हुई है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, दिल्ली आरके पुरम निवासी अमरपाल की बेटी तरुणा (23) की शादी 2 साल पहले सदरपुर में रहने वाले अमन गोस्वामी से हुई थी। अमरपाल ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह करीब 9 बजे उन्हें सूचना मिली कि बेटी ईएसआई अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि उनकी बेटी की मौत हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका दामाद बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था। उन्होंने कहा कि बेटी को उनके दामाद ने ही दहेज के लिए मार डाला है। उनका दामाद झूठ कह रहा है कि बाथरूम में गिरने से उनकी बेटी की मौत हुई है। ईएसआई अस्पताल में हंगामे की सूचना पर सेक्टर-24 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिवार के लोगों को समझाकर मामले की शिकायत दर्ज कराने के लिए सेक्टर-39 थाने भेजा। पुलिस ने पिता की शिकायत ले ली है। आरोपी पति का कहना है कि सुबह 9 बजे तरुणा बाथरूम में नहाने गई थी। वहां नहाते समय गिर गई। जिसके बाद तरुणा को ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *