झंडे में बदलाव को लेकर उद्धव का राज पर तंज

मुंबईमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि शिवसेना को अपना हिंदुत्व साबित करने के लिए झंडा बदलने की जरूरत नहीं है। उद्धव ने यह भी कहा कि बीजेपी हिंदुत्व की की ‘झंडाबरदार’ नहीं है। उद्धव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब रविवार को ही राज ठाकरे ने आजाद मैदान में सीएए समर्थन में रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया है।

गौरतलब है कि राज ठाकरे आजकल अपनी हिंदुत्व की राजनीति में नई जान फूंकने के प्रयास में जुटे हैं। उद्धव के कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना लेने के बाद माना जा रहा है कि शिवसेना हिंदुत्व के अजेंडे पर नरम पड़ रही है और राज ठाकरे इसे अपने लिए एक मौके के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपने झंडे में भी बदलाव किया है। उद्धव का इशारा इसी ओर था।

मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर पार्टी विधायकों और जिलाध्यक्षों की बैठक में यह बात कही। शिवसेना के एक पदाधिकारी के अनुसार बैठक में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के संबंध में एक सवाल के जवाब में उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मुझे मेरे हिंदुत्व को साबित करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह दिवंगत बालासाहेब का हिंदुत्व है। यह शुद्ध है। मैंने अपनी पार्टी का झंडा नहीं बदला है। एक व्यक्ति, एक झंडा.. यह तय है। दुनिया को हमारे हिंदुत्व का ज्ञान है।’

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *