दुनिया भर की चर्चाओं के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद का चौंकाने वाला बयान आया है। उत्तर प्रदेश के बलिया से सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा है कि अगर वाकई मंदी होती तो लोग कोट पैंट की जगह धोती-कुर्ता पहनने लगते। सांसद ने कहा, ‘दुनिया और दिल्ली में मंदी की चर्चा हो रही है. अगर वाकई मंदी होती तो हम कुर्ता-धोती पहनने लगते ना की कोट -जैकेट पहनकर आते. अगर सच में मंदी होती तो हम कपड़े, पैंट-पैजामा नहीं खरीद पाते। ‘
मंदी पर रविशंकर प्रसाद के बयान पर हो चुका है विवाद
इससे पहले मोदी सरकार में कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने वाले रविशंकर प्रसाद ने पिछले साल अक्टूबर में एक प्रेस कॉन्फेंस में बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था में सुस्ती को पूरी तरह खारिज कर दिया था। उन्होंने अर्थव्यवस्था में सुस्ती से इनकार करते हुए कहा, ‘मेरा फिल्मों से लगाव है। फिल्में बड़ा कारोबार कर रही हैं। 2 अक्टूबर को 3 फिल्में रिलीज हुई हैं। फिल्म उद्योग के विशेषज्ञ ने कहा है कि नैशनल हॉलीडे के दिन 3 फिल्मों ने 120 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अब जब देश में इकॉनमी थोड़ी साउंड है तभी तो 120 करोड़ रुपये का रिटर्न एक दिन में आ रहा है।’
इस बयान पर विपक्षी दलों की ओर से सवाल उठाए जाने के बाद रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि वह संवेदनशील इंसान हैं, इसलिए वह मंदी को फिल्मों की कमाई से जोड़कर दिया गया बयान वापस लेते हैं।
मंदी को शादी से जोड़ चुके हैं केंद्रीय मंत्री
पिछले साल नवंबर में मोदी सरकार के रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी ने कहा था कि हवाई अड्डे और ट्रेन भरी हुई हैं, लोग शादी कर रहे हैं. यह इस बात का संकेत हैं कि देश की अर्थव्यवस्था ठीक है।
Source: National