मऊ के दोहरीघाट कस्बे में रविदास जयंती के अवसर पर निकले जुलूस में शामिल अराजक तत्वों ने बीती रात बजरंग दलों की बस पर पथराव कर दिया। के कार्यकर्ता देवरिया जिले से प्रांतीय अधिवेशन में हिस्सा लेकर आजमगढ़ लौट रहे थे। आरोपियों ने बस पर पथराव करके तोड़फोड़ किया। बस पर हुए हमले में बजरंग दल के 25 सदस्य घायल हो गए और पांच को गंभीर चोट लगी है।
जानकारी के मुताबिक घटना में घायल हुए तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने 6 अराजक तत्वों को गिरफ्तार किया है। बजरंग दल आजमगढ़ के जिलामंत्री गौरव सिंह ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ता देवरिया में हुए गोरखपुर प्रांतीय अधिवेशन से बस में सवार होकर लौट रहे थे।
लाठी-डंडे से लैस थे हमलावर
मऊ जिले के दोहरीघाट कस्बे से होते हुए आजमगढ़ रोड पर जैसे ही बस पहुंची रविदास जयंती पर आयोजित जुलुस में शामिल अराजक तत्वों ने बस पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडे से लैस अराजक तत्वों ने पथराव कर बस के शीशे तोड़ने के साथ बजरंग दल के सदस्यों पर हमला बोल दिया। बस में 56 बजरंगदल कार्यकर्ता थे जिनमें 25 सदस्य घायल हुए।
हमले में पांच को गंभीर चोटें आई हैं जबकि तीन की हालत को गंभीर देखते हुए रिफर कर दिया गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दोहरीघाट थाने की पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मोबाइल कैमरे में कैद विडियो के आधार पर दूसरे आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Source: International