ने कहा है कि मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी और सीएए विरोधी सुमैया रानाअगर भारत में घुटन महसूस कर रहीं हैं तो वह पाकिस्तान चली जाएं। बीजेपी सांसद ने पत्रकारों से कहा, ‘अगर वह यहां घुटन महसूस कर रही हैं, तो पाकिस्तान जाने के लिए उनके पास कई रास्ते हैं। यह सिर्फ भारत में ही संभव है कि कोई यहां रहकर देश के खिलाफ बोले।’
सुमैया ने हाल ही में एक सीएए विरोधी प्रदर्शन में कहा था कि ‘यहां का माहौल बहुत खराब हो गया है और ऐसी स्थिति में रहने पर घुटन महसूस हो रही है।’ मुनव्वर राणा की दोनों बेटियां सुमैया और फौजिया राना लखनऊ में घंटाघर पर सीएए विरोधी प्रदर्शन में भाग लेती रही हैं। दोनों के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने पिछले महीने निषेधाज्ञा उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया था।
इस पर मुनव्वर राना ने कहा था, ‘एक तरफ तो सरकार तीन तलाक के मामले में कहती है कि ये हमारी बेटियां हैं। दूसरी ओर जब वे अपना हक मांग रही हैं, प्रदर्शन कर रही हैं तो कभी उन्हें कंबल नहीं दिया जाता, खाने को छीन लिया जाता है। बच्चे दूध से बिलख रहे हैं। मुनव्वर राना ने आगे कहा, ‘मैं सरकार को चेतावनी देते हुए अपना एक शेर फिर से कहता हूं कि एक आंसू भी हुकूमत के लिए खतरा है, तुमने देखा नहीं आंखों का समंदर होना।’
Source: International