यूपी के सहारनपुर जिले में रविवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। सहारनपुर के देवबंद मार्ग पर हुई इस घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल भी हुआ, जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक, हादसे का शिकार परिवार दिल्ली से एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए सहारनपुर आया था।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के पंजाबी बाग के रहने वाले भगवती शर्मा एक पारिवारिक आयोजन में शामिल होने के लिए सहारनपुर आए थे। रविवार रात वह अपनी कार से वापस परिवार समेत दिल्ली लौट रहे थे, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। नागल टपरी रोड हुए इस हादसे में एक भगवती सिंह, उनकी पत्नी, बेटे और बहू की मौत हो गई। इसके अलावा भगवती शर्मा के बेटे प्रदीप शर्मा गंभीर रूप से घायल हुए।
1 घायल का अस्पताल में इलाज जारी
घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने वाहन सवाल पांचों लोगों को अस्पताल पहुचाया। यहां चिकित्सको ने परिवार के 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल प्रदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक हादसे में घायल प्रदीप की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।
Source: International