बता दें कि फिल्म ‘लव आज कल’ 14 फरवरी को रिलीज हो रही है। फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर और गानों पर पहले ही लोगों का प्यार बरस चुका है। कार्तिक और सारा पहली बार इस फिल्म में साथ आ रहे हैं, इसलिए भी फैंस की दिलचस्पी ज्यादा है।
इस कारण से फिल्म की चर्चा
उधर, इम्तियाज अली की फिल्म होने के नाते यह फिल्म और भी चर्चा में है। कार्तिक और सारा लगातार फिल्म को चर्चा में भी बनाए हुए हैं। कभी फनी विडियोज के जरिए तो कभी सेट से कोई तस्वीर शेयर कर। इस बार कार्तिक ने सेट से विडियो शेयर किया है। यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस कार्तिक की फिर तारीफ में जुट गए हैं।
मफलर लगाए दिखे कार्तिक
इस विडियो में दिख रहा है कि कार्तिक रंगीन स्वेटर पहने और मफलर लगाए गोल-गोल घूम रहे हैं। साथ ही वह पोज देते हुए बहुत ही गंभीर दिख रहे हैं। हालांकि उनका यह लुक सादगी से भरा हुआ है। यही वजह है कि कार्तिक का यह लुक भी फैंस को लुभा रहा है।
सारा और कार्तिक का एक और विडियो वायरल
इससे पहले एक वायरल हुए विडियो में दिखा था कि सारा एक स्वीमिंग पूल में कूदने की कोशिश कर रही हैं और कार्तिक उन्हें रोकते हैं। यह मस्ती सारा बार-बार करती हैं। कार्तिक भी हंसते हुए उन्हें हर बार रोकते हैं। सारा कई बार बिल्कुल नजदीक पहुंच जाती हैं तो कार्तिक तेजी से उनकी तरफ भागते हैं। यह देखकर वहां मौजूद लोग खूब हंसते हैं।
Source: Entertainment