स्क्वेयर फीट इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिंगर अरिजीत सिंह ने एक नहीं बल्कि 4 फ्लैट एक साथ खरीदे हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। अरिजीत ने ये फ्लैट मुंबई के वर्सोवा इलाके में खरीदे हैं, जिसे पॉश इलाकों में से एक माना जाता है।
इतनी है इन फ्लैटों की कीमत
इस रिपोर्ट के अनुसार, अरिजीत द्वारा लिए गए चारों फ्लैट 7 बंगलो में सविता सीएचएस नाम की बिल्डिंग में हैं। पहले फ्लैट की कीमत 1.80 करोड़ बताई जा रही है, जो कि छठी फ्लोर पर है। इसी फ्लोर पर अरिजीत द्वारा लिए गए तीन अन्य फ्लैट भी हैं, जिनकी कीमत 2.20, 2.60 और 2.50 करोड़ बताई जा रही है। यानी इन चार फ्लैटों को अरिजीत ने करीब 9.1 करोड़ में खरीदा है।
दिए ब्लॉकबस्टर गाने, जीते अवॉर्ड
अरिजीत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में आए सिंगिंग रिएलिटी शो ‘फेम गुरुकुल’ से की थी। इसी शो के दौरान फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने अपनी फिल्म ‘सावरिया’ में ‘यूं शबनमी’ गाना गाने का मौका दिया। उन्होंने तेलुगु भाषा के भी गाने गाए और फिर ‘मर्डर 2’ से बॉलिवुड में सिंगिंग डेब्यू किया।
इसके बाद अरिजीत का सिंगिंग करियर रफ्तार पकड़ता गया और उन्होंने ‘मेरी आशिकी अब तुम ही हो’, ‘बातें ये कभी ना’, ‘गेरुआ’, ‘फिर भी तुमको चाहूंगा’ और ‘मैं तेरा बॉयफ्रेंड’ जैसे कई ब्लॉकबस्टर गाने गाए। आज अरिजीत की आवाज लगभग हर ऐक्टर की आवाज बन चुकी है। अरिजीत ने कई बार बेस्ट मेल सिंगर के अवॉर्ड भी जीते।
Source: Entertainment