नफरत विरोध की आड़ में दिग्गी के जहरीले बोल

भोपाल
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पुलवामा आतंकी हमले और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का जिक्र करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है। दिग्विजय ने कहा है कि वोट बटोरने के लिए मुसलमानों और ईसाइयों के खिलाफ नफरत फैलाई जा रही है। कांग्रेस नेता ने सीएए को वापस लेने की मांग की है।

दिग्विजय ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मोदीभक्तो तुम्हारा हिंदुत्व केवल हिंदुओं को मुसलमान ईसाइयों के खिलाफ नफरत फैलाकर वोट बटोरने का है। पुलवामा में हुए शहीदों के परिवारों बारे में एक साल हो जाने के बाद भी अभी तक उन्हें कोई मदद नहीं मिली। जरा सोचो।’

दिग्विजय ने एक और ट्वीट में सीएए को वापस लेने की मांग करते हुए लिखा, ‘सीएए का विरोध सभी धर्मों के धर्मगुरु कर रहे हैं। मोदी-शाहजी को सीएए कानून तत्काल वापस लेना चाहिए।’

पढ़ें:

दिग्विजय ने पुलवामा आतंकी हमले पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पुलवामा का एक साल: शहीद की पत्नी लगा रही गुहार, अब तो सुन लो सरकार। मोदी-शाह का काम हो गया राष्ट्रवाद के नाम से चुनाव जीत लिया। अब शहीदों की याद क्यों आएगी? 2024 में फिर देखेंगे। मोदी-शाहजी और योगीजी शर्म करो और शहीदों के परिवारों की पूरी मदद करो।’

दिग्विजय सिंह अकसर पीएम मोदी और बीजेपी को निशाने पर लेते रहते हैं। वह मोदी समर्थकों के लिए भक्त शब्द इस्तेमाल करते हैं। इससे पहले दिग्विजय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा था, ‘दुर्भाग्य से हमारे पास एक ऐसा नेता है, जिसने संपूर्ण राजनीति शास्त्र (एन्टायर पॉलिटिकल साइंस) से ग्रैजुएट या मास्टर्स किया है। मैं अब भी ऐसी यूनिवर्सिटी की खोज कर रहा हूं जो इस तरह का कोर्स ऑफर करती है। अगर कोई भी भक्त ऐसी यूनिवर्सिटी तलाशने में मेरी मदद करता है तो मैं बहुत आभारी रहूंगा।’

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *