प्रस, नोएडा : सेक्टर-150 में निर्माणाधीन शहीद भगत सिंह पार्क का काम इन दिनों तेजी से चल रहा है। इसी के चलते अथॉरिटी की टीम ने पार्क का निरीक्षण किया और कामों की गति बढ़ाने के लिए रिपोर्ट तैयार की है। जीएम राजीव त्यागी व उनकी टीम ने पार्क का निरीक्षण किया है। अथॉरिटी के अनुसार, मार्च में इस पार्क का काम पूरा करने की तैयारी है। इस पार्क का पूरा डिजाइन कुछ इस तरह तैयार किया गया है ताकि पार्क में जाने के दौरान देशभक्ति की भावना का अहसास हो और शहीदों के त्याग के प्रति सम्मान जागृत हो। उपवन के बीच में स्मारक प्रांगण है। जहां पर एक जलाशय के बीच शहीद भगत सिंह की 12 फुट ऊंची कांस्य की प्रतिमा लगाई जाएगी। प्रतिमा के नीचे शहीद भगत सिंह के जीवन के बारे में शिलालेख होगा। प्रतिमा के दोनों तरफ गोल स्तंभों पर शहीद शहीद राजगुरु और सुखदेव जी के जीवन पर शिलालेख होंगे।
Source: International