दिल्ली की वे 12 सीटें, जो बदल सकती हैं गेम

नई दिल्लीवोटिंग के बाद आज दिल्ली अपना फैसला सुनाने जा रही है। हालांकि सभी पार्टियां अपनी अपनी जीत का दावा कर रही हैं लेकिन दिल्ली की एक दर्जन विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जिन पर सभी दलों की निगाहे हैं। ये सीटें किसी भी पार्टी के बहुमत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। आखिर इन सीटों पर ही क्यों रखी जा रही है निगाह :

द्वारका: इस सीट पर 2015 में आम आदमी पार्टी के आदर्श शास्त्री ने लगभग 40 हजार वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार उस वक्त टविस्ट आ गया, जब आप ने आदर्श शास्त्री का टिकट काट दिया। इसके साथ ही यहां सभी समीकरण बदल गए। आदर्श शास्त्री ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया जबकि आप ने कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा को टिकट दे दिया जबकि बीजेपी के पूर्व विधायक प्रद्युमन राजपूत मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें:

हरि नगर: पश्चिमी दिल्ली की हरि नगर सीट पंजाबी बहुल है और यहां पिछली बार आप के जगदीप सिंह ने जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार आप ने जगदीप सिंह की बजाय कांग्रेस से आयी राजकुमारी ढिल्लन को उम्मीदवार बना दिया। यहां पेंच यह है कि कांग्रेस ने इस बार इलाके के पार्षद को ही उम्मीदवार बनाया है जबकि बीजेपी ने भी तेजिन्दरपाल बग्गा को टिकट दिया है। ऐसे में इस सीट पर मुकाबला अहम होगा।

शकूरबस्ती: यह सीट इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि आप से केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन मैदान में हैं। पिछली बार उन्होंने महज 3133 वोटों से ही जीत हासिल की थी। इस बार उनके मुकाबले कांग्रेस से विधायक रहे एस.सी. वत्स, बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं जबकि कांग्रेस से देवराज अरोड़ा मैदान में हैं। इस सीट पर शाम पांच बजे के बाद 15 फीसदी से भी अधिक वोटिंग हुई है।

यह भी पढ़ें:
मॉडल टाउन: आप छोड़कर बीजेपी में आए कपिल मिश्रा के मैदान में उतरने की वजह से भी इस सीट पर सभी की निगाहें हैं। आप ने अखिलेशपति त्रिपाठी को फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है। हालांकि पिछली बार ही त्रिपाठी की जीत का मार्जिन 16 हजार से अधिक वोटों का था लेकिन इस बार बीजेपी और खुद कपिल मिश्रा के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है।

गांधी नगर: इस सीट पर आप का कैंडिडेट तो बदला ही, साथ ही कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को मैदान में उतारने की वजह से यह हॉट सीट बन गई है। पिछली बार यहां से आप के अनिल वाजेपयी जीते थे, जो इस बार बीजेपी से मैदान में हैं। आप ने नवीन चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। पिछली बार भी आप उम्मीदवार की जीत साढ़े सात हजार से कम वोटों से ही हुई थी।

सीलमपुर: इस सीट पर इसलिए सभी की निगाहे हैं, क्योंकि पिछली बार आप से जीत हासिल करने वाले मोहम्मद इशाक की बजाय पार्टी ने अब्दुल रहमान को मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस ने मतीन अहमद और बीजेपी ने कौशल मिश्रा को टिकट दिया है। इस तरह से आप और बीजेपी दोनों के ही नए उम्मीदवार हैं।

यह भी पढ़ें:

नजफगढ़: कभी किसी विधायक को दोबारा मौका न देने वाली नजफगढ़ सीट पर केजरीवाल सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत मैदान में हैं। पिछली बार उन्होंने महज डेढ़ हजार वोटों से ही जीत हासिल की थी। यह कम अंतर और इस सीट के पिछले रेकॉर्ड की वजह से ही लोगों की इस सीट पर निगाहे हैं। इस बार गहलोत के मुकाबले बीजेपी के अजीत खडखड़ी हैं जबकि कांग्रेस के साहिब सिंह यादव मैदान में हैं।

कृष्णा नगर: पिछली बार बीजेपी की मुख्यमंत्री का चेहरा बनी किरण बेदी यहां से उम्मीदवार थीं लेकिन आप के एस.के. बग्गा ने ही उन्हें मात दे दी थी। हालांकि जीत हार का अंतर 2277 वोटों का ही था। इस बार कांग्रेस के डॉ. अशोक वालिया और बीजेपी के अनिल गोयल मैदान में हैं।

रोहिणी: यह सीट इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि बीजेपी को जो तीन सीटें मिली थीं, उनमें से एक सीट यह भी थी। हालांकि यहां भी बीजेपी के विजेन्द्र गुप्ता ने 5367 वोटों से जीत हासिल की थी। लेकिन इसकी एक वजह यह भी मानी जा रही थी कि कांग्रेस ने भी इस सीट पर बढ़िया प्रदर्शन किया था। जिसकी वजह से आप और कांग्रेस के वोटों का बंटवारा हो गया था।

विश्वास नगर: इस सीट की भी स्थिति रोहिणी की तरह ही रही है। पिछली बार बीजेपी के ओपी. शर्मा ने 10 हजार वोटों से जीत हासिल की थी। इस बार आप ने दीपक सिंघला को उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने नसीब सिंह की जगह गुरचरण सिंह राजू को टिकट दिया है।

मुस्तफाबाद: यह ऐसी तीसरी सीट है, जहां पिछली बार बीजेपी ने जीत हासिल की। यहां पिछली बार बीजेपी छह हजार वोटों से जीती लेकिन दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार थे। आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर रह गई थी। इस बार आप ने हाजी यूनुस को उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने अली मेहंदी को टिकट दिया है।

चांदनी चौक: पुरानी दिल्ली की यह सीट इसलिए चर्चा में है, क्योंकि पिछली बार आप के टिकट पर जीतने वाली अलका लांबा इस बार कांग्रेस की उम्मीदवार हैं और कांग्रेस के पुराने नेता प्रहलाद सिंह साहनी आप पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी ने सुमन कुमार गुप्ता को टिकट दिया है। हालांकि इस सीट पर कांग्रेस और आप का ही दबदबा रहा है।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *