आगरा: एक ही गली में दो शादियां, बाइक टकराने पर हंगामा

अनिल शर्मा,आगरा
में एक ही गली में दो घरों में हो रही शादी में बाइक टकराने को लेकर हुए विवाद में दोनों घरों के घराती और बराती आमने-सामने आ गए। मारपीट के बाद फायरिंग तक हो गई। इसमें दुलहन के जीजा को गोली लग गई और तीन अन्य युवक मारपीट में घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पक्ष के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाद में दोनों जगह पुलिस की मौजूदगी में फेरे पड़े और सुबह दुलहन विदा हुईं।

मिली जानकारी के अनुसार एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के जसवंत नगर में रामनिवास शर्मा की बेटी मीनू शर्मा की सोमवार रात को बरात आई थी। रामनिवास ने घर के सामने गली में टेंट लगा दिया था। उनके घर से थोड़ा आगे गली में रहने वाली जयवीर सिंह की बेटी की भी सोमवार को ही शादी थी। जयवीर ने बस्ती के पास स्थित केला देवी मैरेज होम में कार्यक्रम रखा था।

बताया जाता है कि सामान लेने जयवीर के परिवार के लोग बाइक से घर जा रहे थे। उन्हें रामनिवास के घर के सामने लगे टेंट से परेशानी हो रही थी। रात एक बजे जयवीर पक्ष के दो युवक बाइक से जा रहे थे। तभी राम निवास के घर आए बराती से उनकी बाइक टकरा गई। बाइक सवार युवकों ने घर फोन कर दिया। इस पर जयवीर और उनके परिवार के लोग वहां पहुंच गए और बरातियों से मारपीट शुरू कर दी। रामनिवास के परिवार के लोग आए तो उनसे भी जमकर मारपीट हुई।

आरोप है कि इसी दौरान जयवीर की ओर से किसी ने फायरिंग कर दी जिससे मीनू के बहनोई खंदौली के नगला नीम निवासी धीरज शर्मा के पेट में गोली जा लगी। फायरिंग होते ही गली में भगदड़ मच गई। बाराती और घराती जहां जगह मिली छिप गए। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसएसपी बबलू कुमार भी मौके पर पहुंचे।

धीरज को दिल्ली गेट स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। मारपीट में घायल हुए जयवीर के बेटे योगेश, आयुष, जयवीर के साले कमलेश चोटिल हो गए। इन्हें भी अस्पताल भेजा गया। मौके से जयवीर पक्ष के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तनाव की स्थित को देखते हुए पुलिसफोर्स तैनात कर दी गई है। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला उदयवीर सिंह मलिक ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *