उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में सोमवार देर रात ट्रैफिक जाम लगने के दौरान खड़े एक ट्रक में पीछे से एक टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रक के हेल्पर (सहायक) की मौत हो गई।
सुमेरपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) श्रीप्रकाश यादव ने मंगलवार को बताया, ‘सोमवार देर रात कस्बे में लंबा जाम लगा था, तभी जिला मुख्यालय की ओर जाने वाले राजमार्ग में पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक में पीछे से तेज गति से आ रहे तेल के टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रक के हेल्पर वीरेंद्र पाल (32) की मौके पर ही मौत ही गई। वह इलाहाबाद के खुल्दाबाद का रहने वाला था।’
उन्होंने बताया, ‘तेल टैंकर और उसके चालक को पकड़ लिया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।’
Source: International