अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच हुई अप्रिय घटनाओं के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर जुर्माने के रूप में डिमेरिट अंक लगाया है। बांग्लादेश ने रविवार को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में मौजूदा चैंपियन भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत तीन विकेट से हराकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
इस जीत के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ अनुचित व्यवहार किया था और भारतीय खिलाड़ियों पर अनुचित टिप्पणी भी की थी। आईसीसी ने इस घटना के बाद बांग्लादेश के तीन और भारत के दो खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है।
क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने इन खिलाड़ियों के खाते में डिमेरिट अंक जोड़ दिए हैं। आईसीसी ने भारत के आकाश सिंह और रवि बिश्नोई के अलावा बांग्लादेश के तौहीद हृदोय, शमीमी हुसैन और राकिबुल हसन को आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया है।
बांग्लादेश के तीनों खिलाड़ियों पर 6-6 डिमेरिट अंक जबकि भारत के दो खिलाड़ियों पर 5-5 डिमेरिट अंक लगाए गए हैं। टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बिश्नोई पर अलग से भी दो डिमेरिट अंक लगाए हैं। मैच के बाद बांग्लादेश टीम के कप्तान अकबर अली ने कहा था कि वह अपनी टीम के व्यवहार लिए माफी मांगना चाहते हैं। उन्होंने कहा था, ‘जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था।’
Source: Sports