कुछ दिनों पहले मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया था जिसे इंटरनेट पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। इसके बाद से वे सोशल मीडिया पर बिहाइंड द सीन पिक्चर्स शेयर कर रहे हैं जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं।
इन कारणों से फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट
लंबे वक्त बाद अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की केमिस्ट्री से लेकर अजय देवगन और रणवीर सिंह के कैमियो तक जैसे कई कारण हैं जो फिल्म को लेकर लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए काफी हैं।
फिल्म के सेट से सामने आया विडियो
अब फिल्म के सेट से एक विडियो सामने आया है जिसमें अक्षय और कटरीना बाइक पर नजर आ रहे हैं। ऐक्टर के एक फैन ने यह विडियो शेयर किया है जिसे बिल्कुल मिस नहीं किया जा सकता है। देखें विडियो:
अहम रोल्स में ये ऐक्टर्स
बता दें, फिल्म में अक्षय और कैट के अलावा गुलशन ग्रोवर, अभिमन्यु सिंह, जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय
‘सूर्यवंशी’ के अलावा अक्षय की झोली में ‘लक्ष्मी बम’ है जिसमें वह कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वह ‘बेल बॉटम’, ‘बच्चन पांडे’ जैसी इंट्रेस्टिंग फिल्मों में दिखेंगे।
Source: Entertainment