जानिए, किस जगह शूट हुई विक्‍की कौशल की 'भूत: द हॉन्टेड शिप'

पिछले कुछ समय से की आने वाली फिल्म ” काफी चर्चा में है। इस हॉरर फिल्म की शूटिंग एक पुराने पानी के जहाज में हुई है। फिल्म की शूटिंग गुजरात के स्थित एशिया के सबसे बड़े शिप ब्रेकिंग यार्ड में हुई है। इस फिल्म के बड़े हिस्से की शूटिंग एक बदहाल पानी के जहाज में की गई है। वैसे फिल्म के डायरेक्टर भानू प्रताप सिंह भी चाहते थे कि इस फिल्म की शूटिंग शिप ब्रेकिंग यार्ड में ही हो क्योंकि यह इस हॉरर फिल्म के लिए परफेक्ट लोकेशन होगी।

हालांकि एशिया के इस शिप ब्रेकिंग यार्ड में फिल्म की शूटिंग की इजाजत लेना काफी कठिन था क्योंकि इससे पहले वहां किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं हुई है। इसके लिए फिल्म के एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर और प्रॉडक्शन टीम भाव नगर में एक महीने तक ठहरी और अधिकारियों को शिप यार्ड में शूटिंग के लिए राजी किया।

डायेक्टर ने बताया कि अधिकारियों ने उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए थे कि किसी भी तरह के ज्वलनशील पदार्थ या धुंए का इस्तेमाल फिल्म की शूटिंग में नहीं किया जाएगा क्योंकि इससे आग लग सकती थी। वैसे बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग में विकी कौशल घायल भी हो गए थे जिसके बाद उन्हें चेहरे पर 13 टांके आए थे। फिल्म में भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने जा रही है।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *