दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। सोमवार को रुझानों के आने के साथ ही राजधानी में एक बार फिर आम आदमी पार्टी को बहुत मिलते दिख रहा है। एक बार फिर का खाता खुलना भी मुश्किल लग रहा है। रुझान आने के साथ ही कांग्रेस उम्मीदवार ने अपनी हार स्वीकार कर ली। से आम आदमी पार्टी के महिंदर यादव आगे चल रहे हैं जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी के संजय सिंह हैं।
मुकेश शर्मा विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे। उन्होंने ट्वीट कर हार स्वीकार की। उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी हार स्वीकार करते हुए विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं व कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा। मैं भविष्य में भी दिल्ली, विकासपुरी व उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा।’
मुकेश शर्मा का कहना है कि वह काउंटिंग सेंटर के अंदर नहीं गए, लेकिन उन्हें अपने सूत्रों से पता लगा कि वह पहले राउंड में ही पीछे हैं। इसलिए उन्होंने बड़प्पन दिखाते हुए हार स्वीकार कर ली। उनका कहना है कि जो शुरुआती ट्रेंड आया है, वह कांग्रेस की बुरी हार दिखा रहा है।
बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से एक भी सीट नहीं जीती थी। लेकिन ऐसा लगता है कि 2020 में भी कांग्रेस के खाते में कोई सीट मिलना मुश्किल है।
Source: National