विशेष संवाददाता, नोएडा
सीएए से संबंधित विवादित बैनर लगाने के आरोप में सेक्टर-20 पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 48 विवादित बैनर बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए लोग गुड़गांव के एक हिंदूवादी संगठन के नेता के कहने पर सेक्टर-16ए फिल्म सिटी के आसपास इन बैनरों को लगा रहे थे।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार दोपहर कुछ लोगों के फिल्म सिटी के आसपास विवादित बैनर लगाने की सूचना पुलिस को मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को एनटीपीसी के पास 5 लोग बैनर लगाते मिले। इनके पास के एक पिकअप गाड़ी भी मिली, जिसमें 48 बैनर रखे थे। पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी पहचान गुड़गांव सोहना निवासी जयवीर सिंह, अनिल कुमार, विकास कुमार, रविदत्त यादव और रमेश कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में इन्होंने बताया कि वे सोहना चौक पर एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करते हैं। इसी प्रेस में यह बैनर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया है कि हिंदूवादी संगठन के नेता सुरजीत यादव ने ज्यादा पैसे देकर यह बैनर छपवाए थे। सुरजीत ही उन्हें बैनर के साथ यहां लेकर आया था और लगाने की जगह बताकर चला गया था। पकड़े गए लोगों के खिलाफ सेक्टर-20 थाने में प्रेस और पुस्तक पंजीकरण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
Source: International