के जौनपुर स्थित सराय त्रिलोकी गांव में खेल के दौरान विवाद हो गया। दो सगे भाइयों के बच्चों के विवाद में रविवार को मारपीट हो गई थी। इस दौरान घायल महिला की वाराणसी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद परिवारवालों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला सहित कुल पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
सराय त्रिलोकी गांव में जुनवर अली और सरदार अली के बच्चे कंचे खेल रहे थे। इसी बीच बच्चों में कुछ कहासुनी हुई तो सरदार अली जुनवर अली के लड़के को मारने पीटने लगे। फिर जुनवर अली और उसकी पत्नी रेहाना बच्चे को छुड़ाने लगे तो सरदार अली ने चंपा, नगीना, मुंशीरजा के साथ जुनवर और उसकी पत्नी पर ईंट-पत्थर से हमला कर लहुलूहान कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऐम्बुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया। रेहाना के सिर में गंभीर चोट की वजह से उन्हें डॉक्टरों ने वाराणसी ले जाने की सलाह दी, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इस मामले की सूचना जब परिवारवालों को मिली तो कोहराम मच गया। वहीं, बदलापुर पुलिस ने घटना से संबंधित महिला सहित पांच लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Source: International