भदोही: बीजेपी विधायक बोले, 'यौन शोषण का आरोप साबित हुआ तो परिवार संग फांसी पर लटक जाऊंगा'

भदोही से रविंद्रनाथ त्रिपाठी और उनके पारिवारिक करीबियों पर लगे के कथित आरोप के बाद जिले की राजनीति गरमा गई है। सोशल मीडिया पर पूरी बहस छिड़ गई है। पूरा बीजेपी संगठन विधायक के साथ खड़ा है। बीजेपी इस आरोप को एक साजिश बता रही है। बीजेपी ने वाराणसी निवासी महिला के यौन शोषण आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। जबकि बीजेपी विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी ने कहा है कि वह किसी भी जांच एजेंसी का सामना करने के लिए तैयार हैं। अगर आरोप सच साबित हुए तो सपरिवार फांसी पर लटकने को तैयार हैं।

उधर बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा है कि इस मामलों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में लाया जाएगा। संगठन झूठे आरोप को बर्दाश्त नहीं करेगा आर-पार की लड़ाई लड़ेगा। हालांकि पुलिस अभी तक इस मामले में कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज की है।

बीजेपी विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर डाले गए विडियो में साफ कहा है कि यह जांच का विषय है। यह मामला पुलिस अधीक्षक भदोही और जिलाधिकारी के संज्ञान में है। हम किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। अगर पुलिस जांच में वाराणसी की उस महिला की तरफ से लगाए गए आरोप सच साबित हुए तो हम पूरे परिवार संग फांसी पर लटकने के लिए तैयार हैं। महिलाओं की सुरक्षा मेरा पहला दायित्व है। सभी महिलाएं हमारी मां-बहन के बराबर हैं। यह सब ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्र की तरफ से साजिश रची जा रही है।

बीजेपी विधायक रविंद्र त्रिपाठी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर विडियो पोस्ट कर मीडिया की तरफ से सवालों का एक-एक कर जबाब दिया है। उन्होंने हाल में अपनी मुंबई यात्रा को निजी बताया और कहा कि वह शादी तय करने गए थे। लड़का अमेरिका में पढ़ता है। हम उस महिला से समझौता करने नहीं गए थे। जहां तक सोशल मीडिया में वायरल रिकॉर्डिंग में महिला से मुझसे बातचीत होने का सवाल है हम जनप्रतिनिधि हैं हमसे लोग सैकड़ों लोग बात करते हैं। उन्होंने कहा है कि ये सब आरोप बेबुनियाद हैं।

ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र के अवैध खनन और विकास कार्यों में घपले की शिकायत मुख्यमंत्री से की गई थी जिसकी जांच चल रही है। जिसके बाद बौखलाए विजय मिश्र ने यह साजिश रची है। यह सब हमारी छबि खराब करने की साजिश है। जबकि ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र ने इस पूरे प्रकरण से अनभिज्ञता जताई है। उन्होंने ऐसी किसी साजिश से इनकार किया है।

बीजेपी विधायक ने साफ कहा है कि अगर चुनावों के दौरान उस महिला का भदोही के एक निजी होटल में यौन शोषण हुआ तो विपक्ष कहां था। जिस तरह के आरोप लगाए गए हैं वह एक-दो दिन नहीं डेढ़ माह पहले के आरोप हैं। ये सब झूठ है, इसमें कोई दम नहीं है। इस तरह की साजिश में पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडेय के भतीजे और मेवालाल यादव को भी फंसाया जा चुका है। अभी हाल में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष को एक फर्जी मुकदमे में फंसाया गया।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *