अब घरेलू प्लेयर्स का विडियो से होगा सिलेक्शन

अरानी बसु, नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट को और मजबूत करने के उद्देश्य से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब चयनकर्ता घरेलू स्तर पर शानदार परफॉर्मेंस देने वाले खिलाड़ियों की फुटेज देखकर यह निर्णय ले सकेंगे कि किस खिलाड़ी कब वह सीनियर टीम में मौका दें। बीसीसीआई ने अब फैसला किया है कि वह चयनकर्ताओं और खिलाड़ियों को घरेलू मैचों में प्रदर्शन की फुटेज उपलब्ध कराएगा।

बोर्ड ने यह कदम सिलेक्शन प्रक्रिया को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से उठाया है। इसके लिए बोर्ड ने पिच के दोनों छोरों पर स्टंप्स में अच्छी क्वॉलिटी के कैमरा लगाने का काम शुरू कर दिया है, ताकि वह बल्लेबाजों और गेंदबाजों के प्रदर्शन की अच्छी फुटेज एकत्रित कर पाए। यह फुटेज लाइव टीवी प्रोडक्शन फीड से अलग होगी लेकिन खिलाड़ियों को बड़े स्तर पर मौका देने से पहले चयनकर्ताओं के लिए यह महत्वपूर्ण होगी। यह प्रक्रिया पिछले सीजन में ही शुरू हो चुकी थी।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘दरअसल सिलेक्टर्स के लिए यह बहुत मुश्किल होता है कि वह सभी मैचों को कवर कर सभी खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस पर अपनी नजर रख सकें। लेकिन इन फुटेज को एक सीडी में सेव कर मैच खेलने वाली टीमों को दे दिया जाएगा और इसकी एक कॉपी बोर्ड के डेटा सिस्टम में भी स्टोर की जाएगी।

टीमों को सीडी उपलब्ध कराने के पीछे सोच यह है कि टीमों के खिलाड़ी अपने खेल को सुधारने के लिए इन फुटेज की मदद से उसका बेहतर विश्लेषण कर पाएं। इससे पहले टीमों के पास खुद के विडियो विश्लेषक होते थे। लेकिन इस प्रणाली से पहले से और बेहतर शॉट और साफ तस्वीरें उन्हें मिल पाएंगी। इससे चयनकर्ताओं को भी टीम चुनने में मदद मिलेगी। जब भी किसी खिलाड़ी दमदार परफॉर्मेंस के बारे में उन्हें पता चलेगा तो वे डेटा सिस्टम में उपलब्ध विडियो के जरिए खिलाड़ी के खेल का विश्लेषण कर सीनियर स्तर पर चयन के लिए चर्चा कर पाएंगे।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *