अब वह अपनी पहली मराठी फिल्म करने जा रहे हैं। वह ‘एबी आणि सीडी’ में ऐक्टर विक्रम गोखले के साथ दिखेंगे। यह फिल्म अभी से चर्चा में है और इसके निर्माता अक्षय बारदापुरकर ने फिल्म से जुड़े कुछ किस्से शेयर किए हैं।
अपने वॉर्डरोब से लाए कपड़ेअक्षय ने बताया, ‘फिल्म में अपने किरदार के लिए अमिताभ बच्चन ने मेकर्स से कपड़े नहीं मांगे बल्कि खुद इंतजाम किए थे। हमने उनसे पूछा था कि हम कपड़ों के नाप के लिए टेलर को कब भेजें। इस पर बिग बी ने कहा कि चिंता ना करें, वह अपने वाॅर्डरोब से कपड़े ले आएंगे। शूट वाले दिन अमिताभ अपनी पूरी वैनिटी वैन ले आए थे जिसमें 20 कपड़े रखे थे। उन्होंने हमसे कहा कि हम चुन लें कि कौन से कपड़े फिल्म में ठीक लगेंगे।’
बिग बी की पहल से मिली मदद
चूंकि मराठी फिल्मों का बजट दूसरी फिल्मों के मुकाबले कम होता है, ऐसे में बिग बी ने अपने कपड़ों का इंतजाम खुद करना बेहतर समझा। इस बात का जिक्र करते हुए फिल्म के प्रड्यूसर ने बताया कि अमिताभ बच्चन की इस पहल ने उनकी काफी मदद की।
तुरंत लेते थे रीटेक
अक्षय बताते हैं, ‘अमिताभ बच्चन की मराठी पर अच्छी पकड़ है लेकिन फिर भी वह हर बार डायरेक्टर से पूछते थे कि सब ठीक लग रहा है या नहीं। वह हर सीन के बाद यह पूछते थे। अगर कभी भी थोड़ी गड़बड़ लगती थी तो वह तुरंत रीटेक लेते थे।’
खुद की फिल्म की डबिंग
अक्षय ने आगे बताया, ‘अमिताभ चाहते तो फिल्म की डबिंग किसी और से भी करवा सकते थे लेकिन उन्होंने डबिंग खुद ही की। डबिंग के कारण बिग बी ने फिल्म की शूटिंग नवंबर में ही पूरी कर ली थी।’ बता दें, डायरेक्टर मिलिंद लेले की यह फिल्म 13 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Source: Entertainment