शहबाज खान ने दर्ज करवाया काउंटर FIR, युवती ने लगाया था मोलेस्टेशन का आरोप, जानें पूरी डीटेल

‘चंद्रकांता’, ‘तेनाली राम’, ‘बेताल पच्चीसी’ और ‘फिर लौट आई नागिन’ जैसे कई सीरियल और तमाम फिल्मों में काम कर चुके ऐक्‍टर के ख‍िलाफ एक युवती ने मोलेस्‍टेशन का आरोप लगाया है। 53 साल के शहबाज के ख‍िलाफ मुंबई के ओश‍िवारा पुलिस स्‍टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। उनके ख‍िलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शहबाज खान पर ‘महिला के शील भंग के लिए अपमान सूचक शब्‍द या इशारा’ जैसे आपराध‍िक धाराओं में मामला दर्जशहबाज खान पर ‘अपमान करने के इरादे से महिला पर हमला या आपराधिक बल’ और ‘महिला के शील भंग के लिए अपमान सूचक शब्‍द या इशारा’ जैसे आपराध‍िक धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज होने के साथ ही इस बाबत जांच शुरू कर दी है। इस पूरे मामले में शहबाज खान ने भी वर्सोवा पुलिस स्टेशन में काउंटर करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

युवाओं के नशा करने को लेकर शुरू हुआ था झगड़ा इस पूरे मामले को लेकर नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई बातचीत में शाहबाज ने बताया, ‘यह कहानी शुरू होती है 10 फरवरी से… मैं लोखंडवाला अंधेरी वेस्ट के जिस इलाके में रहता हूं, वहां मिल्लत नगर, यमुना नगर और लोखंडवाला के बैक रोड पर तमाम टीन-ऐजर्स लड़के-लड़कियां नशा करते हैं। इस पूरे इलाके में आप एक चक्कर लगाएंगे तो समझ जाएंगे कि 18-19 साल के युवा बच्चों के कई समूह हैं, जो अलग-अलग तरह के ड्रग्स का लेन-देन और नशा करते हैं।’

जवान बच्चे ड्रग्स लेते थे तो मैं 100 नंबर पर फोन कर देता था ‘अब मैं जब भी इन बच्चों के समूह को गलत करते देखता तो सीधा पुलिस स्टेशन में फोन करता और पुलिस आकर उन नशेड़ियों को खदेड़ देती थी। मेरे बार-बार पुलिस को बुलाकर उन्हें भगाने की वजह से, वे परेशान थे और मुझसे खफा भी, इसी वजह से 10 फरवरी की देर शाम सालिब, हबीब और मुझ पर मोलेस्टेशन का आरोप लगाने वाली युवती करीब 19 से 20 युवा लड़कों को लेकर मेरे घर के नीचे आ गए। यह घर के नीचे आकर मेरी बेटी को बुलाने लगे, मैं घर पर नहीं था, बस मेरी वाइफ थी। बार-बार बुलाने पर मेरी बेटी उनसे मिलने नीचे चली। बेटी को नीचे देख वे 20 लड़के मेरी बेटी को खरी-खोटी सुनाने लगे, बेटी के साथ गाली-गलौज किया। उनकी सभी हरकतों और बातचीत का सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है, क्योंकि यह सब ड्रामा मेरे घर के नीचे हो रहा था।’

मैंने इनके नशे की शिकायत की तो नशेड़ी युवकों ने मेरी बेटी को परेशान किया ‘मैं जब घर पहुंचा तो मुझे भी पता चला। मैंने सोचा इस मामले को यहीं रफा-दफा किया जाए, बच्चों की इस झड़प को टूल न दिया जाए, अब हम सबको काम भी तो करना है कि यह सब ही करते रहेंगे। इसलिए यह मामला मैंने पुलिस स्टेशन तक ले जाने के लिए नहीं सोचा। अब इसके अगले दिन जब मेरी बेटी अपनी स्कूटी से कहीं जा रही थी तब आरोप लगाने वाली युवती अपने मित्र सालिब के साथ एक दूसरी बाइक में आई और मेरी बेटी के बाल पीछे से पकड़ कर खींचते हुए उसे बाइक से गिरा दिया और उसके बाद उसको जमकर मारा-पीटा, गालियां दीं, लड़कों ने भी इस पूरी घटना में पूरा साथ दिया।’

मेरी बेटी बाइक चला रही थी, चलती बाइक से उसे बाल पकड़ कर खींचा और मार-पीट की ‘बेटी ने इस दौरान घर में फोन किया, मैं उस समय घर पर मौजूद था। मैं दौड़ता हुआ बाहर आया और पूछ-ताछ करने लगा। पता चला कि यह वही ग्रुप है, जो पिछली शाम बेटी के साथ गाली-गलौज की थी। मैं अपनी बेटी और वाइफ के साथ उस युवा बच्चों के ग्रुप के पास गया और थोड़ी कड़क आवाज में फटकार लगाते हुए पूछा कि मेरी बेटी के साथ मार-पीट क्यों कर रहे हैं आप लोग। मेरी इस फटकार के बाद ग्रुप की एक युवती को बहुत ज्यादा गुस्सा आया और उसने कहा कि देखो अब क्या करती हूं तुम्हारे साथ। यह कहकर वह वहां से चले गए। बाद में पता चला कि उस युवती ने मुझ पर संगीन आरोप लगा कर एफआईआर दर्ज करवा दी है।’

हमने एफआईआर फाइल कर, सेक्शन 323, 337, 504 और 34 के तहद मामला दर्ज करवा दिया है‘वह युवती मेरी बेटी की उम्र की है, मैंने उसे बिल्कुल भी टच नहीं किया। डांट-फटकार से गुस्से में आकर वह मुझे फंसाने की कोशिश कर रही हैं। मेरा पूरा करियर बीत गया है फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम करते हुए कभी भी कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं रही है। एफआईआर के बाद पुलिस वालों ने मुझे कहा कि हम इस पूरी शिकायत की छानबीन कर रहे हैं, जब जांच हो जाएगी, तब हम ऐक्शन लेंगे, फिलहाल आप अपना काम करें, हम आपको जांच के बिना बुक नहीं करेंगे। ओशिवारा पुलिस स्टेशन और वर्सोवा पुलिस स्टेशन की पूरी टीम ने मुझ पर लगे आरोपों को समझा है, मेरा सहयोग किया है, पुलिस वालों का बर्ताव मेरे साथ बहुत सहयोग पूर्ण रहा है। मेरे खिलाफ जो मामला दर्ज हुआ है, वह ओशिवारा पुलिस स्टेशन में है और मैंने बेटी के साथ मार-पीट को लेकर जो काउंटर एफआईआर किया है वह वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज है। हमने अपनी एफआईआर में पूरी घटना का जिक्र करते हुए सेक्शन 323, 337, 504 और 34 के तहद मामला दर्ज करवा दिया है।’

सलमान खान सहित तमाम स्टार्स संग काम कर चुके हैं शहबाज शहबाज टीवी और फिल्‍म इंडस्‍ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। वह इन दिनों टीवी सीरियल ‘फिर लौट आई नागिन’ की शूटिंग कर रहे हैं। शहबाज ने सैकड़ों टीवी शो और फिल्मों में काम किया है। शहबाज खान ने सलमान खान के साथ ‘वीर, सैफ अली खान के साथ ‘एजेंट विनोद’ और सनी देओल के साथ ‘द हीरो: लव स्‍टोरी ऑफ ए स्‍पाय’ जैसी तमाम और फिल्‍मों में काम किया है। शहबाज खान हिंदी के साथ ही पंजाबी, गुजराती और कन्‍नड़ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। बता दें, शहबाज खान का असली नाम हैदर खान है और उनके पिता उस्‍ताद आमिर खान पद्म भूषण से सम्‍मानित क्‍लासिकल सिंगर हैं। इंदौर में पैदा हुए शहबाज खान ने नागपुर से पढ़ाई की है और ऐक्‍ट‍िंग की दुनिया में आने से पहले वह नागपुर के ही एक होटल में भी काम करते थे।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *