मजबूत महिला का तमगा मिला तो नीना गुप्‍ता बोलीं, बॉयफ्रेंड ने टॉर्चर किया लेकिन यह किसी को नहीं मालूम

लगातार अपनी ऑनस्‍क्रीन परफॉर्मेंस और पर्सनैलिटी से लोगों को दिल जीत रही हैं। उन्‍होंने अपने दम पर बेटी मसाबा गुप्‍ता को पाल-पोसकर बड़ा किया है जो कि अब पॉप्‍युलर फैशन डिजाइनर हैं।

हाल ही में जब एक इंटरव्‍यू के दौरान नीना को स्‍ट्रॉन्ग महिला कहकर संबोधित किया गया तो उन्‍होंने कहा कि लोगों को लगता है कि वह मजबूत हैं लेकिन किसी को यह नहीं पता है कि उन्‍होंने क्‍या-क्‍या सहन किया है।

किया गया चीट
” ऐक्‍ट्रेस ने आगे सवाल किया कि क्‍या किसी को मालूम है कि उन्‍हें चीट किया गया है या उनके बॉयफ्रेंड ने उन्‍हें टॉर्चर किया है या वह घरेलू हिंसा का शिकार हुई हैं?

जिंदगी पर लिखेंगी किताब
ऐक्‍ट्रेस ने आगे कहा कि लोग सिर्फ उनकी मीडिया इमेज को जानते हैं और वह अपनी जिंदगी पर किताब लिखेंगी। उन्‍होंने कहा कि तमाम मुश्‍किलों के बावजूद वह मूव ऑन हुईं और शराब या ड्रग्स जैसी चीजों में लिप्त नहीं हुईं।

शादीशुदा जिंदगी का उदाहरण
नीना गुप्‍ता ने अपनी शादीशुदा जिंदगी का उदाहरण देते हुए बताया कि एक शख्‍स ने उन्‍हें वादा किया कि वह उनसे शादी करेगा, अगर उसकी गर्लफ्रेंड के पिता उनकी शादी के लिए 16th तक तैयार नहीं होते हैं। नीना के मुताबिक, उन्‍होंने उसका इंतजार किया। यही नहीं, उन्‍होंने यहां तक कहा कि कौन सी महिला इससे ज्‍यादा बेवकूफ होगी।

लोगों को दी सलाह
ऐक्‍ट्रेस ने आगे सलाह दी कि किसी को भी उनके जैसा नहीं होना चाहिए। बता दें, आने वाली फिल्‍म ‘शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान’ में नीना अलावा आयुष्‍मान खुराना, जितेंद्र कुमार, गजराव जैसे ऐक्‍टर्स अहम किरदारों में नजर आएंगे।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *