एनबीटी न्यूज, हापुड़
मेरठ रोड स्थित सिंचाई विभाग के सभागार कक्ष में जिला पंचायत की बोर्ड बैठक हुई। इसमें अध्यक्ष अमृता कुमार, विधायक व जिला पंचायत के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से जिले के विकास से संबंधित 14 प्रस्तावों को पास किया गया।
बोर्ड बैठक में वॉर्ड 15 से जिला पंचायत सदस्य के पति के बैठने का विरोध हुआ। जिस पर तेजपाल ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपनी मर्जी से बैठक में नहीं हैं। मामले में हस्तक्षेप करते हुए अध्यक्ष अमृता कुमार ने कहा कि सदस्य पति बोर्ड बैठक में आम आदमी की तरह बैठ सकते हैं, लेकिन बैठक में हस्तक्षेप नहीं कर सकते। जिसके बाद मामला शांत हुआ। मुख्य अधिकारी प्रणव पांडे ने बैठक में बताया कि मार्च में जिला पंचायत की ओर से 27 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराए जाएंगे। अगले वित्तीय वर्ष में 57 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराए जाएंगे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज 3 की गाइडलाइन के अनुसार जिले में 12 किमी की सड़क बनाई जाएगी।
Source: International