भारतीय टीम के नियमित सलामी बल्लेबाज को लगता है कि लोकेश राहुल इस समय इतनी अच्छी फॉर्म में हैं कि वह 12वें नंबर के खिलाड़ी के तौर पर भी शतक जमा सकते हैं। राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को खेले गए तीसरे वनडे में 112 रनों की शानदार पारी खेली।
धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘शानदार खेले, यह बेहतरीन शतक था भाई। अच्छा जा रहे हो। आप जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हो उससे तो आप 12वें नंबर पर आकर भी शतक जमा सकते हो।’ अभी कुछ दिनों पहले ही राहुल, धवन को सलामी बल्लेबाजी के लिए टक्कर दे रहे थे। हालांकि अब वनडे में उनका स्थान पक्का हो गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों वनडे में उन्होंने नंबर-5 पर बल्लेबाजी की है।
अभी कुछ वक्त पहले तक भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका के लिए राहुल और धवन के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही थी। सवाल यह था कि रोहित शर्मा के साथ भारतीय टीम की पारी की शुरुआत कौन करेगा। उसके बाद से वक्त काफी बदल चुका है। केएल राहुल सीमित ओवरों में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करते जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें वनडे इंटरनैशनल में नंबर पांच का बल्लेबाज स्थापित माना जा रहा है। धवन चोटिल होकर टीम से फिलहाल बाहर हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल होकर न्यू जीलैंड दौरे से बाहर हो गए थे।
राहुल ने बतौर ओपनर अच्छी शुरुआत की थी और उनके प्रदर्शन से शिखर धवन पर दबाव बढ़ गया था। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने न्यू जीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल और ODI सीरीज में अच्छा खेल दिखाया।
Source: Sports