बिजनौर, 13 फरवरी (भाषा) कोरोना वायरस की जांच के लिए जिला अस्पतालमें भर्ती हुए सिंगापुर से आए मरीज का खून का नमूना लखनऊ की प्रयोगशाला भेजा गया है। जिला अस्पताल प्रशासन के अनुसार गुरूवार को नूरपुर क्षेञ के एक युवक को बुखार और जुकाम के लक्षण के साथ जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह युवक बनारस के रास्ते सिंगापुर से आया है और जांच के लिए उसके रक्त का नमूना लखनऊ प्रयोगशाला भेजा गया है।
Source: International