के पूर्व कुलपति प्रफेसर रतनलाल हंगलू के इस्तीफे के बाद की टीम ने विश्वविद्यालय पहुंची। इस दौरान महिला आयोग ने रजिस्ट्रार और वित्त अधिकारी को पद से हटाने की सिफारिश की है। महिला आयोग ने स्पष्ट किया कि दोनों अभी भी पूर्व कुलपति के संपर्क में हैं और ऐसे में वह पूर्व कुलपति के खिलाफ मंत्रालय की ओर से की जा रही जांच को प्रभावित कर सकते हैं।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा गुरुवार सुबह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी पहुंची। वह सीधे प्रॉक्टर ऑफिस गईं। यहां उन्होंने कार्यवाहक वीसी आरआर तिवारी और चीफ प्रॉक्टर आरके उपाध्याय समेत कई अधिकारियों से पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने रजिस्ट्रार एनके शुक्ला और वित्त अधिकारी सुनीलकांत मिश्र को हटाने की सिफारिश की। इसके लिए उन्होंने यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक वीसी को पत्र भी लिखा।
आयोग अध्यक्ष ने बताया कि टीम के यूनिवर्सिटी में पहुंचने के बाद से ही वह पल-पल की जानकारी पूर्व वीसी को दे रहे थे। बता दें कि कथित वित्तीय व प्रशासनिक अनियमितताओं के कारण जांच के दायरे में आए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के वीसी रतनलाल हांगलू ने इस्तीफा दे दिया था। वह कथित अनियमितताओं के कारण 2016 से जांच के दायरे में थे।
यौन उत्पीड़न की शिकायतों से उचित तरीके से नहीं निपटने और छात्राओं की शिकायतों के निस्तारण के लिए उचित तंत्र नहीं होने के आरोपों को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने हांगलू को समन भी जारी किया था। हांगलू के खिलाफ यूनिवर्सिटी में पिछले दिनों विरोध प्रदर्शन भी हुआ था।
Source: International