नोएडाः सेक्टर-12 में लूट के दौरान जूलर को मारी गोली

नोएडा
राज्य सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद नोएडा में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार दोपहर शहर के सेक्टर-12 में एक जूलर को लूट के दौरान गोली मार दी गई। घटना स्टैंडर्ड स्वीट्स के पास की बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है

मिली जानकारी के अनुसार कमल जूलर्स में हथियारबंद बदमाश घुसे और लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट के दौरान अपराधियों ने जूलर को गोली मार दी। । दिनदहाड़े हुई इस घटना से आस-पास के लोग सहम गए हैं। कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद भी अपराध में कमी पर लोग सवाल उठा रहे हैं। कमल जूलर्स में हुई लूट के बाद शहर के व्यवसायी काफी नाराज है। घटना के विरोध में व्यापारी धरने पर बैठ गए है, उनका कहना है कि नोएडा में कानून व्यवस्था बहुत ही चिन्ताजनक हालत में है और अपराधियो के हौसले बुलन्द हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही शहर के पर्थला गोलचक्कर के पास एक मल्टी नैशनल कंपनी के कर्मचारी गौरव चंदेल की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद शहर में कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लग गया था। घटना के विरोध में काफी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। इस घटना के बाद राज्य सरकार काफी दबाव में आ गई थी और शहर में अपराध नियंत्रण के लिए कमिश्नरी सिस्टम को मंजूरी भी दी थी।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *