दोस्‍तों के साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड करते दिखे विराट-अनुष्‍का

नई दिल्ली
देश के सबसे प्‍यारे कपल्‍स में से एक माने-जाने वाले और इन दिनों न्‍यू जीलैंड में हैं। ऐसा लग रहा है कि वे अपने बिजी प्रफेशनल शेड्यूल से समय निकालकर दोस्‍तों के साथ मस्‍ती कर रहे हैं।

जहां इंडियन क्रिकेट टीम इस वक्‍त न्‍यू जीलैंड में टूर पर है, वहीं अनुष्‍का भी यहां अपने पति को कंपनी देने पहुंची हैं। हाल ही में मैच के बाद इंडियन टीम के मेंबर्स एक-दूसरे के साथ क्‍वॉलिटी टाइम स्‍पेंड करते दिखे।

पोज देते दिखे सभी
इंस्‍टाग्राम पर फास्‍ट बोलर मोहम्‍मद शमी ने एक पिक्‍चर शेयर की। इसमें वह टीम के खिलाड़ी नवदीप सैनी और अनुष्‍का व विराट के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।

फैंस कर रहे पसंद
जहां यह तस्‍वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, वहीं अनुष्‍का शर्मा और विराट कोहली एक-दूसरे की बाहों में हाथ डाले हुए कपल गोल्‍स देते नजर आ रहे हैं। फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

21 फरवरी से शुरू होगी टेस्ट सीरीजभारतीय टीम ने न्यू जीलैंड को टी20 इंटरनैशनल सीरीज में मात दी। भारत ने पांच मैचों की सीरीज 5-0 से जीती। लेकिन इसके बाद कीवी टीम ने वापसी करते हुए वनडे इंटरनैशनल सीरीज में 3-0 से भारतीय टीम को हराया। अब दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचो की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 21 फरवरी से होगी।

‘जीरो’ में आई थीं नजरप्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो अनुष्‍का आखिरी बार फिल्‍म ‘जीरो’ में शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ नजर आई थीं। अब वह वह झूलन गोस्‍वामी की बायॉपिक में दिखेंगी।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *