IND NZ: टेस्ट टीम में राहुल नहीं, खलेगी कमी?

नई दिल्लीन्यू जीलैंड दौरे पर पहुंची टीम इंडिया ने मेजबानों को टी20 सीरीज में 5-0 से रौंदकर जोरदार शुरुआत की, लेकिन वनडे सीरीज में उसे 0-3 से करारी शिकस्त भी झेलनी पड़ी। अब ‘विराट सेना’ का सामना 21 फरवरी से दो टेस्ट मैचों की सीरीज में होना है। भारत के लिए यह आसान नहीं होने वाला क्योंकि वनडे सीरीज में उसका सफाया करने वाली मेजबान टीम के हौसले बुलंद होंगे।

इसके अलावा टीम इंडिया के लिए टेस्ट टीम में शामिल किए गए नए प्लेयर्स और नए कॉम्बिनेशन के साथ तालमेल बिठाना भी एक चुनौती होगी। हालांकि ये सारी चुनौतियां तो हर दौरे पर होती हैं, लेकिन भारत के लिए बड़ी विडंबना होगी कि मौजूदा दौरे पर टीम के सबसे सफल बल्लेबाज की सेवा वह नहीं ले पाएगा।

पढ़ें,

ऐसा इसलिए क्योंकि सिलेक्शन कमिटी ने टेस्ट टीम में उनको नहीं रखा है। न्यू जीलैंड के इस दौरे पर सबसे ज्यादा रन राहुल के बल्ले से ही निकले हैं। उन्होंने कुल 428 रन बनाए हैं। तीन वनडे में 204 और पांच टी20 मुकाबलों में 224 रन।

वक्त की मांगपिछले साल ऑस्ट्रेलिया में बेहद ही खराब प्रदर्शन के कारण राहुल ने टीम में अपनी जगह गंवा दी थी लेकिन जल्द ही उन्होंने लय हासिल की और सिलेक्टर्स का ध्यान खींचा। हालांकि इलेवन में शामिल होने के लिए इस स्पेशलिस्ट ओपनर ने मिडल ऑर्डर में खेलने के अलावा सीमित ओवरों में विकेटकीपिंग करना भी स्वीकारा। अब वक्त की मांग यही है कि उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया जाए और ओपनिंग का जिम्मा भी दिया जाए।

रोहित और शिखर टीम से बाहरमौजूदा भारतीय टेस्ट टीम में रोहित शर्मा और शिखर धवन का अनुभव नहीं होगा। उनकी जगह पृथ्वी साव, मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल को ओपनर के तौर पर रखा गया है। साव और मयंक की जोड़ी वनडे सीरीज में बुरी तरह से फेल रही। अगर टेस्ट में भी यह कम अनुभव वाली जोड़ी नहीं चलती है तो टीम को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

कोहली करें डिमांडकप्तान विराट कोहली हर मुकाबले में जीत के इरादे से उतरते हैं और वह कतई नहीं चाहेंगे कि टीम का टेस्ट में भी वही हाल हो जो वनडे सीरीज में हुआ। विराट के पास यह अधिकार है कि वह सिलेक्टर्स से राहुल को टेस्ट टीम में शामिल करने की गुजारिश कर सकते हैं।

पढ़ें,

राहुल के पास 36 टेस्ट का अनुभवअच्छी फॉर्म में चल रहे राहुल के पास 36 टेस्ट मैच का अनुभव भी है और इसमें उन्होंने 34.58 के ऐवरेज से 2006 रन भी बनाए हैं। तेजी से रन बनाने के अलावा विकेट पर टिकने की कला भी राहुल को आती है। मयंक के पास 9 टेस्ट और साव के पास 2 टेस्ट का अनुभव है।

शुभमन को भी इंतजारइन दोनों के अलावा शुभमन को भी ओपनर के तौर पर टीम में रखा गया है जो टेस्ट डेब्यू के इंतजार में होंगे। उन्होंने इंडिया-ए की ओर से मौजूदा दौरे पर न्यू जीलैंड-ए के खिलाफ एक डबल सेंचुरी और एक सेंचुरी लगाकर अपनी दावेदारी मजबूत की है।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *