इम्तियाज ने अब किया रणदीप के रोल का खुलासा
दरअसल ऐसा इम्तियाज ने जानबूझकर किया था, अपने फैंस को सरप्राइज देने के लिए। अब फिल्म की एक झलग खुद इम्तियाज ने शेयर की है जिसे देखकर आपको पता चलेगा कि रणदीप हुड्डा रघु ही हैं जिनकी यंग एज का रोल कार्तिक आर्यन ने 90 के दशक वाली स्टोरी में प्ले किया है।
रणदीप ने सुनाई फ्लैशबैक स्टोरी
विडियो में हम देख सकते हैं कि रणदीप सारा को अपनी फ्लैशबैक स्टोरी सुना रहे हैं। इस स्टोरी में कार्तिक दिखाई देते हैं और उनकी गर्लफ्रेंड आरुषि शर्मा। सारा बड़े ध्यान से उनकी लव स्टोरी सुनती दिखाई दे रही हैं।
लास्ट के लिए बचाया था बेस्ट
विडियो में रणदीप को टैग करते हुए इम्तियाज ने लिखा है, ‘भाई हमने बेस्ट लास्ट के लिए बचा रखा था।’
इम्तियाज के लिए किया रोल
बता दें कि 90 के दशक में राज, राहुल और प्रेम नाम काफी पॉप्युलर थे। रणदीप ने हमेशा इनसे दूरी बनाकर रखी लेकिन इस बार यह रोल करने पर उन्होंने बताया कि यह रोल उन्होंने सिर्फ इम्तियाज के लिए किया। वह बताते हैं, ‘जब मैं इंडस्ट्री में आया और लंबे वक्त तक मैं इसका हिस्सा रहा तो उस वक्त राज कन्वेंशनल, स्टेरियोटिपिकल, रोमांटिक बॉलिवुड हीरो के तौर पर छाया था। उस वक्त और अभी तक पूरी कोशिश यही थी कि कन्वेंशनल नहीं करना है बल्कि अपना रास्ता खुद ढूंढ़ना है औऱ 19 साल बाद आखिरकार इम्तियाज ने राज के रोल में डाल ही दिया।’
Source: Entertainment