अपने रिस्क पर ट्राइ करें फिल्मों के ये किसिंग सीन्स, Happy Kiss Day

वैलंटाइंस वीक चल रहा है। आज यानी 13 फरवरी को किस डे है। अपने प्रेमी/प्रेमिका को किस करना एक सुखद एहसास होता है। इमरान हाशमी के आने के बाद से बॉलिवुड फिल्मों में ऑन स्क्रीन किस करना एकदम से ट्रेंड में आया। हालांकि बॉलिवुड फिल्मों में आम किसिंग सीन्स के साथ-साथ कई किसिंग सीन्स ऐसे भी रहे जो फिल्म रिलीज होने के बाद भी कई महीनों तक लोगों के जहन में रहे। आज हम आपको बता रहे हैं फिल्मों के उन किसिंग सीन्स के बारे में जिन्हें असल जिंदगी में दोहराना किसी खतरे से खाली नहीं है…

1. मलंग में दिशा का ‘दिशाहीन’ लिपलॉक
हाल ही में आई आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की फिल्म मलंग के पोस्टर में एक किसिंग सीन दिखाया गया। इसमें दिशा पाटनी, आदित्य के कंधे पर बैठकर किस कर रही हैं। यह दिखने में जितना आसान है, असल में उतना ही मुश्किल। ऐसा किस करने के लिए आपको सालों-साल योग करना पड़ेगा, फिर भी सफलता की कोई गारंटी नहीं है। वैसे फिल्म मलंग में अनोखी किसिंग के बहुत सीन्स हैं। पानी के अंदर किस करना, बीच पर किस करना, डांस करते हुए किस करना लेकिन इस किस की बात ही अलग है। आप भी देखिए…

2. जलेबी में रिया का घुमावदार किसिंग सीन
2018 में आई रिया चक्रबर्ती और वरुण मित्र की फिल्म जलेबी के पोस्टर में भी दोनों स्टार्स लिपलॉप करते दिख रहे हैं। इसमें रिया ट्रेन के अंदर हैं और वरुण ट्रेन के बाहर। पहली बात तो ऐसा करने की सोचिएगा मत और अगर सोचते हैं तो सबसे पहले कई दिनों तक जमकर जिम में पसीना बहाइए और फिर जाकर ट्राइ करिए और हां, अपने साथ अपने साथी को भी जिम जरूर जॉइन करवा दीजिए। देखिए जलेबी का किसिंग सीन


3. शिवाय में ‘सिंघम’ का किस इन द एयर

साल 2016 में आई की फिल्म शिवाय में भी एक किसिंग सीन है जिसे आम लोग करना तो दूर, सोच भी नहीं सकते। दो पहाड़ों के बीच गिरते टेंट में हवा में लहराते हुए किस करना, ऐसा तो कोई स्टंटमैन ही कर सकता है। यह किया बॉलिवुड के सिंघम अजय देवगन ने। इसकी सबसे खास बात है कि इस सीन में अजय देवगन ने पहली बार ऑन स्क्रीन पर किस किया था। अपने सिंघम स्टाइल के लिए पहचाने जाने वाले अजय देवगन फिल्म के दरखास्त गाने में किस करते नजर आए।
आप भी देखिए…

4. बेफिक्रे में रणवीर का असली डेयरिंग किस
रणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्म बेफिक्रे डेयर मोमेंट्स पर चलती है। फिल्म में कई किसिंग और हॉट सीन्स हैं लेकिन एक किसिंग सीन सबसे धांसू है। फिल्म के आखिरी क्लाइमैक्स में जब आई डेयर यू मोमेंट में वाणी और रणवीर दोनों पहाड़ पर किस करते हुए समंदर में छलांग लगा देते हैं। एक किस के लिए इतना कोई कैसे कर सकता है। देखिए तो….

5. ऑल दी बेस्ट में अजय का फ्लाइंग कार में रोज़ देना
उड़ती कार में रोमांस अगर कोई डायरेक्टर करवा सकता है तो वह हैं रोहित शेट्टी, साल 2009 में आई अजय देवगन, बिपासा बासु, संजय दत्त की फिल्म ऑल दी बेस्ट के गाने ‘हां, मैं जितनी मर्तबा’ में किसिंग सीन नहीं है लेकिन जिस अंदाज में अजय देवगन बिपासा बासु को रोज़ देते हैं, वह देखकर हर किसी की आंखें वहीं ठहर जाती हैं।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *