गलत पैर को सहलाती दिखीं नेहा
दरअसल अंगद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया है, जिसमें वह हॉस्पिटल के बेड पर लेटे नजर आ रहे है। विडियो में उनकी वाइफ उनका हालचाल पूछ रही है और फिर उनके गलत पैर को सहलाती दिख रही हैं। हालांकि, पैर छूते ही नेहा को तुरंत यह एहसास हो जाता है कि उनने गलत पैर को टच किया है।
विडियो इंस्टाग्राम पर है मौजूद
इस मजेदार विडियो को शेयर करते हुए अंगद ने लिखा है, ‘यह मैं हूं और यह घुटने की सर्जरी के लिए जाने से ठीक पहले का विडियो है। मुझे लगता है कि मेरी नसों ने ज्यादा काम करने पर जवाब दे दिया। यह मेरी पत्नी ने रेकॉर्ड किया है। नोट- उन्हें ये ही नहीं पता है कि मेरा कौन सा घुटना चोटिल है, फिर भी मैं उसे बहुत प्यार करता हूं। ज्यादा जानकारी के लिए मेरे साथ जुड़े रहिए। यदि मैं दर्द से नहीं मरा तो आपके साथ और वीडियोज शेयर करूंगा।’
जुलाई 2018 में हुई थी शादी
बता दें कि अंगद ‘टाइगर जिंदा है’, ‘सूरमा’ और ‘द जोया फैक्टर’ जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभा चुके हैं। साल 2018, जुलाई में अंगद और नेहा ने अपनी शादी की तस्वीरें दिखाकर अपने फैन्स को हैरान कर दिया था, क्योंकि इसके बारे में पहले किसी को भनक भी न लगी। शादी के 5 महीने बाद नेहा ने 18 नवंबर को बेबी गर्ल को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने मेहर रखा है।
Source: Entertainment