नताशा के घर पर पहुंचे लड़के वाले
बता दें कि बीती रात नताशा के घर पर नजर आए लड़के पहुंचे। हालांकि, धवन फैमिली के वहां पहुंचने की एक और वजह नताशा के पापा का बर्थडे पार्टी भी थी। इस पार्टी में केवल वरुण के माता-पिता ही नहीं बल्कि उनके चाचा अनिल धवन भी पहुंचे थे। बाहर मौजूद पपराजियों को पोज़ देती हुईं नताशा वरुण की मां के काफी क्लोज़ नजर आ रही थीं और दोनों के बीच की बॉन्डिंग भी साफ नजर आई। जी हां, घरवालों के चेहरे की मुस्कुराहट को देखकर कहा जा सकता है कि उन्होंने ऑलरेडी शादी की डेट फाइनल कर ली है।
हाथ में दिखा पेपर बैग
वरुण की मां के हाथ में एक छोटा सा पेपर बैग भी दिखा, जिसमें शायद मिठाइयां या फिर इन्विटेशन कार्ड भी हो सकता है। हालांकि, फिलहाल कुछ कन्फर्म नहीं है, लेकिन हमें ऐक्टर की तरफ से इस अनाउंसमेंट का इंतजार है।
मई में थी शादी की खबरें
हालांकि, हाल ही में इनकी शादी को लेकर कुछ खबरें आई थीं, जिनमें कहा जा रहा था कि दोनों इस साल यानी मई 2020 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं और अब ये बातें सच होती सी दिख रही हैं। इससे पहले जो खबरें आई थीं उनमें कहा गया था कि इस साल की गर्मियों में दोनों शादी की प्लानिंग बना रहे हैं। शादी को लेकर कुछ और जानकारियां सामने आई थीं। बताया गया है कि यह एक ग्रैंड वेडिंग होगी जो कि पूरे सप्ताह चलेगी। इसमें मेहंदी, संगीत और रिसेप्शन शामिल होगा। जहां तक संभावनाएं हैं, यह शादी गोवा के किसी बीच रिसॉर्ट या आलीशान होटल में होगी। कुछ बड़े सितारों को भी इन दोनों की शादी में शरीक होने के लिए अपनी डेट्स रिजर्व करने तक की खबरें भी आ चुकी हैं।
गेस्ट लिस्ट कुछ ऐसी
उम्मीद जताई जा रही है कि वरुण की शादी में सिद्धार्थ मल्होत्रा, जॉन अब्राहम, करण जौहर, अनिल कपूर, बोनी कपूर, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, सलमान खान सहित तमाम अन्य सितारे शामिल हो सकते हैं। हालांकि 1 मई को ही वरुण धवन की ‘कुली नंबर 1’ भी रिलीज होगी, लेकिन इसके बाद उनके पास शादी करने का काफी वक्त बचेगा।
बता दें कि वरुण और नताशा हाल में में अरमान जैन के वेडिंग सेलिब्रेशंस के दौरान भी नजर आए थे।
Source: Entertainment