भोपाल ओवरब्रिज हादसा: रेलवे स्टेशन पर सीढ़ियां ढहने से कई घायल

भोपाल
मध्य प्रदेश के में गुरुवार सुबह तकरीबन साढ़े 8 से 9 बजे के बीच एक भीषण हादसा हो गया है। स्टेशन के दो-तीन नंबर प्लैटफॉर्म पर की सीढ़ियां ढह गईं। सीढ़ियां ढहने के बाद मलबे की चपेट में कई यात्री आ गए। इस घटना में तकरीबन 8 लोग घायल हुए हैं। ओवरब्रिज की सीढ़ियां ढहने की खबर मिलने के बाद प्रशासनिक अमले के होश फाख्ता हो गए। घटना स्थल पर एसडीईआरएफ की टीम पहुंची और बचाव अभियान शुरू कर दिया। घायलों को आननफानन नजदीकी हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।

इस घटना के बारे में कहा जा रहा है कि जिस ओवरब्रिज की सीढ़ियां ढह गईं हैं, वे काफी वक्त से जर्जर हालत में थीं। घटना के बाद रेलवे प्रबंधन ने प्लैटफॉर्म नंबर दो और तीन से ट्रेनों का संचालन बंद करा दिया है। इसके साथ ही जर्जर हिस्से पर लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी है। भोपाल रेलवे स्टेशन में कुल 6 प्लैटफॉर्म हैं। अब प्लैटफॉर्म नंबर 1, 4, 5 और 6 से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

पीआरओ ने दी सफाई
रेलवे पीआरओ आईए सिद्दीकी ने कहा, ‘फुटओवर ब्रिज का एक छोटा सा हिस्सा ढह गया है। इसमें 7 से 8 लोग घायल हुए हैं। इसमें किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं, न ही किसी की मौत हुई है। हम इस मामले की जांच करेंगे और जो भी लापरवाही का जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *