सोशल मीडिया पर सचिन और सौरभ की मजेदार बातचीत

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने दिग्गज सचिन तेंडुलकर के सोशल मीडिया पोस्ट पर मजाकिया टिप्पणी की। इन दोनों की इस बात का फैंस ने भी लुत्फ उठाया।

तेंडुलकर ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साउथबैंक मेलबर्न से एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर के साथ सचिन ने कैप्शन दिया, ‘धूप सेंकते हुए’।

तेंडुलकर के इस पोस्ट पर पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने टिप्पणी की, ‘किसी किसी का किस्मत अच्छा है… छुट्टी मनाते रहो।’ सोशल मीडिया पर इन दोनों की बातचीत वायरल हो गई और कई फैंस पर इस पर टिप्पणी करने लगे। तेंडुलकर ने इस पर जवाबी टिप्पणी की यह छुट्टी वाकई बहुत अच्छी थी। उन्होंने बुशफायर क्रिकेट बैश के लिए 10 मिलियन डॉलर की रकम जुटा ली।

तेंडुलकर बुशफायर क्रिकेट बैश मैच के दौरान ब्रेक के दौरान ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑल-राउंडर एलीसे पैरी और अनाबेल सदरलैंड के एक ओवर का सामना किया। 10-10 ओवर का यह मुकाबला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जंगल की आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए जुटाया था।

इस मुकाबले के लिए सचिन तेंडुलकर, ब्रायन लारा, कॉर्टनी वॉल्श, युवराज सिंह और वसीम अकरम जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे। रिकी पॉन्टिंग इलेवन ने यह मैच एडम गिलक्रिस्ट इलेवन को एक रन से हराया।

लारा ने भी सचिन के पोस्ट पर कॉमेंट किया, ‘फंड जुटाना अच्छी बात थी सचिन लेकिन आपके साथ और अन्य खिलाड़ियों के साथ वक्त बिताना शानदार था।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *