भारतीय महिला टीम के कोच को लगता है कि उनकी टीम 21 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में कपिल देव की अगुआई वाली विश्व कप विजेता टीम का कारनामा दोहराने की क्षमता रखती है।
भारतीय महिला टीम 21 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप में अपना अभियान शुरू करेगी। रमन ने कहा कि एंड कंपनी खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में एक होगी।
भारतीय महिला टीम ने कभी भी आईसीसी ट्रोफी हासिल नहीं की है। रमन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘निश्चित रूप से टीम प्रबल दावेदारों में से एक होगी। उन्होंने 2017 विश्व कप में (उप विजेता रहकर) और 2018 टी20 विश्व कप (सेमीफाइनल में पहुंचकर) में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया था। इसके बाद से टीम में फिटनेस, मैदान पर चपलता और बल्लेबाजी रवैये में काफी सुधार हुआ है।’
उन्होंने कहा, ‘पिछले छह महीनों में टीम अच्छी तरह आगे बढ़ रही है। जब मैं टीम से जुड़ा था, तब को देखते हुए टीम थोड़ी बेहतर और संतुलित हुई है। इन खिलाड़ियों के पास इस विश्व कप में काफी बढ़िया मौका है।’
रमन ने कहा कि अगर भारत खिताब जीत लेता है तो इससे देश में महिला क्रिकेट को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘अगर वे ऐसा कर लेती हैं तो वे शायद वही कर लेंगी जो कपिल देव की विश्व कप विजेता टीम ने 1983 में भारतीय क्रिकेट के लिये किया था। और अगर वे इस खिताब को जीत लेती हैं तो सुपरस्टार बन जाएंगी।’
भारतीय बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए रमन ने कहा, ‘बल्लेबाजी निश्चित रूप से अच्छी है। वे तकनीकी रूप से अच्छी होने के साथ निडरता से बल्लेबाजी करती हैं। वे तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को अच्छी तरह से खेलती हैं और काफी आत्मविश्वास से भरी हैं।’
Source: Sports