असम के तिनसुकिया के रहने वाले भूपेन लिकसन सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं। जब उन्हें पता चला कि इस साल में फिल्म फेयर अवॉर्ड्स आयोजित होने वाले हैं और इसमें सलमान खान भी शामिल होने वाले हैं तो उन्होंने अपने फेवरिट स्टार से मुलाकात करने की ठान ली। उन्होंने अपनी साइकल उठाई और चल दिए सलमान से मिलने। ताज्जुब इस बात का है कि इसके लिए उन्होंने 600 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय किया।
वैसे बता दें कि 52 साल के भूपेन सलमान के फैन तो हैं ही लेकिन पहले से मशहूर हैं। साल 2013 में उन्होंने साइकल के हैंडल को बिना हाथ लगाए केवल 60 मिनट में 48 किलोमीटर साइकल चलाई थी और उनका यह रेकॉर्ड ‘इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स’ में दर्ज है। सलमान खुद भी साइकलिंग पसंद करते हैं और अक्सर मुंबई की सड़कों पर साइकलिंग करते नजर आते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि सलमान के इस फैन की मुलाकात अपने फेवरिट स्टार से होती है या नहीं।
Source: Entertainment