चल गई लखीमपुर से मैलानी ब्रॉडगेज ट्रेन, सांसद ने दिखाई हरी झंडी


मैलानी कस्बा वासियों का अपने कस्बे से बड़ी रेल लाइन की ट्रेनों में सफर करने का सपना शुक्रवार को वेलेंटाइन डे वाले दिन पूरा हो गया। खीरी सांसद टेनी ने ट्रेन का उदघाटन कर तथा हरी झंडी दिखाकर मैलानी जक्शन से सीतापुर के लिए रवाना किया। इस मौके पर कस्बे एवं क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे तथा इस बीच मैलानी से सीतापुर जाने वाले सैकड़ों यात्रियों ने टिकट लेकर बड़ी लाइन की ट्रेन से सफर किया।

बताते चलें कि छोटी रेल लाइन से बड़ी रेल लाइन में परिवर्तित होने में साढ़े तीन वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद 14 फरवरी 2020 से मैलानी से बड़ी रेल लाइन की ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो गया। मैलानी जंक्शन से चलने वाली उद्घाटन स्पेशल गाड़ी गुरुवार को ही मैलानी स्टेशन आ गई थी, जिसको फूल-माला से सजाया गया।

मैलानी जंक्शन स्टेशन परिसर में आयोजित उद्घाटन समारोह में खीरी सांसद अजय मिश्र ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश की मोदी सरकार ने खीरी जिले की जनता का वर्षों पुराना सपना साकार किया है। उन्होंने आगे कहा कि अभी तक यहां से छोटी लाइन की ट्रेनों का संचालन होता था जो कि अब बड़ी लाइन में परिवर्तित कर दी गई है। जिससे मैलानी जंक्शन स्टेशन देश के अन्य बड़े शहरों से सीधे जुड़ गया है, जिसका जनपद वासी कई वर्षों से इंतजार कर रहे थे।

सांसद ने कहा कि अभी फिलहाल मैलानी से लखनऊ के बीच दो जोड़ी ट्रेन का संचालन किया जाएगा, जिसको बाद में कई जोड़ी ओर ट्रेनों को बढ़ाया जाएगा। सांसद ने आगे कहा कि देश की लोकप्रिय मोदी सरकार खीरी जिले को हेरिटेज ट्रेन का भी तोहफा देगी तथा इसके साथ ही साथ 55 किलोमीटर की नई रेल लाइन का भी प्रस्ताव मंजूर हो गया है। जनपद के प्रत्येक ब्लॉक के लिए कन्या विद्यालय बनाने का प्रस्ताव हैं।

स्टेशन अधीक्षक राजेश गुप्ता ने बताया कि उद्घाटन स्पेशल गाड़ी मैलानी जंक्शन से सीतापुर तक जाएगी,शनिवार से ट्रेनों का संचालन समयसारिणी के हिसाब से किया जाएगा।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *