दरअसल, ‘गन्स ऑफ बनारस’ के ट्रेलर लॉन्च के बाद पत्रकारों से बातचीत में माधुरी ने अपने बच्चों के साथ-साथ वेलेंटाइन डे और अपने पति के बारे में भी खुलकर राय रखी। इस दौरान उनसे जब यह सवाल किया गया कि उन्होंने तो कई सारी रोमांटिक फिल्में की हैं, उनके पति कितने रोमांटिक हैं? माधुरी ने कहा, बहुत रोमांटिक हैं।
‘चेहरे पर खुशी, पति नेने के कारण’
उन्होंने आगे जवाब दिया, ‘ये मेरे चेहरे पर जो खुशी आप देख रहे हैं। यह मुस्कराता चेहरा उन्हीं की वजह से है।’ बता दें कि माधुरी दीक्षित इंडस्ट्री में अपनी हाजिरजवाबी के लिए जानी भी जाती हैं। हर सवाल का उनके पास एक खास जवाब जरूर रहता है।
‘वेलेंटाइन मेरे लिए अलग नहीं’
यही वजह है कि वेलेंटाइन डे पर जब उनसे सवाल किया गया तो उनका जवाब पहले से तैयार था। माधुरी बोलीं- ‘मेरे लिए तो हर डे स्पेशल होता है। हम हर दिन को खास ही मानकर चलते हैं। हर दिन को ऐसे ही जीना भी चाहिए कि वह आपका सबसे स्पेशल दिन है। इसलिए मेरे लिए वेलेंटाइन कुछ अलग नहीं है। हां, इस दिन लोग कार्ड वगैरह एक-दूसरे को देकर प्यार जाहिर करते हैं। पर, हम रोजाना ऐसा करें तो वह तो इससे भी बेहतर होगा।’
‘हर दिन मेरे लिए स्पेशल’
धक-धक गर्ल ने आगे कहा, ‘मैं अपने बच्चों से हमेशा कहती हूं कि हर दिन मदर्स और फादर्स डे होना चाहिए। इसके लिए एक स्पेशल डे क्यों हो। क्या हम रोज अपने माता-पिता का सम्मान नहीं करते। मेरे लिए यह सेम डे है। चाहें मम्मी-पापा हों या मेरे सास-ससुर। मेरा परिवार इसी तरह से हर दिन को मनाता है, जैसे वह स्पेशल डे हो।’
बेटों की लॉन्चिंग पर यह दिया जवाब
बॉलिवुड में अपने बेटों की लॉन्चिंग को लेकर क्या सोचती हैं? जवाब में माधुरी ने कहा, ‘अरे बाप रे… पता नहीं उन्हें ( बेटों को ) क्या करना है। उन्हें लॉन्च होना है कि नही यह बच्चों की पसंद पर है। इस मामले में मुझे बच्चों के साथ किसी तरह की कोई जबरदस्ती नहीं करना है। मुझे लगता है कि बच्चों का पैशन जिस भी फील्ड में है, उन्हें उसी फील्ड में सपॉर्ट करना चाहिए।’
Source: Entertainment