राजकुमार ने अपनी गर्लफ्रेंड को इस खास दिन पर खास तोहफा देने के लिए सोशल मीडिया का ही सहारा लिया। उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपनी प्रेमिका को इस खास मौके पर प्रेम का इजहार करते हुए उन शब्दों को चुना, जो वास्तव में आज कल के युवाओं को जानने और समझने की जरूरत है।
इंस्टा पर लिखा लेटर
फिल्मों के जरिए संदेश देने वाले राजकुमार ने इंस्टा के जरिए प्यार के लिए जज्बात जाहिर कर आज के युवाओं को भी बड़ा संदेश दिया है। पत्रलेखा को लिखे इस पत्र में राजकुमार ने यह जज्बात जाहिर किए हैं कि उनके साथ वह खुद को एक मजबूत इंसान किस तरह पाते हैं।
इस पत्र में राजकुमार ने कबूला
इस पत्र में राजकुमार ने यह भी बताया है कि मोहब्बत को समझने का उनका क्या तरीका है। उन्होंने कहा है कि कई अच्छे और रोमांटिक रोल्स करने के बावजूद अभी तक वह प्यार को कबूल करने या जाहिर करने को लेकर उनके मन में कई तरह के सवाल आते हैं। हालांकि साथ ही वह यह भी कहते हैं कि प्यार ही है जो दो लोगों को पूर्ण करता है।
जज्बात किए जाहिर
राजकुमार लिखते हैं, ‘इस प्यार के जरिए ही हम अपनी जिंदगी में एक नई ऊंचाई को प्राप्त करते हैं और लगातार अपने करियर में प्रोत्साहित होते हैं।’ अपने जज्बात जाहिर करते हुए इस नोट में राजकुमार इमोशनल दिखते हैं जब वह लिखते हैं, ‘वर्षों से हर परिस्थिति में रह रहते हुए जो नहीं बदला है, वह है हम और तुम।’
राजकुमार ने किया यह साफ
राजकुमार ने इसके जरिए यह भी साफ किया है कि वह दिल से सादगी पसंद हैं और उन्होंने रिश्ते में भी यह सच्चाई बरकरार रखी है। वह चाहते हैं कि दोनों का प्यार यूं ही बना रहे। बता दें कि पत्रलेखा और राजकुमार राव पिछले 8 साल से रिलेशनशिप में हैं। वे अक्सर एक साथ की तस्वीरें शेयर भी करते रहते हैं। अपने रिश्ते को लेकर दोनों ही खुले हैं और वे सबके सामने इसे जाहिर करने से कतराते नहीं हैं।
Source: Entertainment