के गाने लव स्टोरी को करते हैं पूरा कार्तिक आर्यन इंडस्ट्री के जाने-माने संगीतकार प्रीतम दा को काफी पसंद करते हैं। फिल्म ‘लव आज कल’ रिलीज के पहले कार्तिक आर्यन ने कहा कि प्रीतम दा अपने संगीत क्षेत्र में सबसे अव्वल नंबर पर हैं। उनके बनाए हुए संगीत हमेशा से मेरे पसंदीदा रहे हैं। फिल्म का ‘मेहरमा’ सॉन्ग मुझे बेहद पसंद है। बात करें पुरानी फिल्म ‘लव आज कल’ की तो उसके सारे गाने एक से बढ़कर एक थे। इस बार भी यही जादू हुआ हैं सारे गाने बहुत अच्छे हैं। प्रीतम दा के गाने इस लव स्टोरी को पूरा करते हैं।
‘मेहरमा’ मेरा फेवरिट सॉन्गसारा अली खान ने कहा कि गाने के बोल, संगीत और अहसास आपको अपनी पुरानी यादों में लेकर चले जाते हैं। और यही एक सफल गाने की पहचान हैं। बहुत सारे गाने हमारे शॉट्स के बाद कंपोज किए गए हैं। मुझे ऐसा महसूस होता हैं खासकर ‘मेहरमा’ गाने के लिए जैसा हमने इसे शूट किया इसीलिए ये मेरा फेवरिट सॉन्ग हैं। इस गाने को 26 मिलियंस व्यूज मिले चुके हैं।
सभी गाने हो रहे हैं हिट
फिल्म ‘लव आज कल’ का गाने ‘शायद’ को 43 मिलियंस व्यूज मिल चुके हैं इतना ही नहीं गाना रिलीज के समय नंबर 1 पर ट्रेंड भी हो रहा था। फिल्म का गाना ‘हां मैं गलत’ एक न्यू पार्टी सॉन्ग हैं और यह रिलीज के समय नंबर 2 पर ट्रेंड हो रहा था। यह गाना प्रीतम के हिट नंबर ट्विस्ट का नया वर्जन हैं।
प्रीतम दा का संगीत
बताते चलें कि प्रीतम दा रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म ’83’, आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ और रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र’ में संगीत दे रहे हैं।
Source: Entertainment