अनिल शर्मा, आगरा
यूपी के आगरा में फतेहाबाद मार्ग पर शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार मेटाडोर अनियंत्रित होकर सवारियों से भरे ऑटो पर पलट गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर हो गई और दो घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
यूपी के आगरा में फतेहाबाद मार्ग पर शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार मेटाडोर अनियंत्रित होकर सवारियों से भरे ऑटो पर पलट गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर हो गई और दो घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ऑटो चालक सवारियों को लेकर आगरा की तरफ जा रहा था। उसी वक्त कैला कोल्ड स्टोरेज के सामने से आ रही सामान से लदी मेटाडोर ऑटो पर पलट गई और ऑटो पूरी तरह उसके नीचे दब गया। इस हादसे को देख कर राहगीरों का कलेजा कांप गया। सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने खुद ऑटो को मैटाडोर के नीचे से निकालने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।
हादसे की सूचना पाकर पुलिस भी आ गई। पुलिस ने क्रेन से मेटाडोर को हटवाया। इसके बाद ऑटो सवार लोगों को बाहर निकाला। इनमें दो युवकों की मौत हो चुकी थी। दो को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
Source: International