यमुना एक्सप्रेस-वे पर थाना सुरीर क्षेत्र में शनिवार तड़के आगरा से नोएडा की ओर जा रही एक वैगनआर कार पीछे से किसी अंजान गाड़ी में जा घुसी। घटना में दूसरा वाहन करीब एक किलोमीटर तक घसीट कर ले गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि वैगनआर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क से दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन की मदद से हटवाने के साथ ही उसके मृत चालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
मृतक की शिनाख्त करा पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा निवासी देनेंद्र किसी काम से अपनी ससुराल कस्बा राया आया था। शनिवार तड़के देनेंद्र वापस नोएडा जाने के लिए वैगनआर कार से निकले। जैसे ही उनकी गाड़ी थाना सुरीर क्षेत्र में माइल स्टोन संख्या 80 के समीप पहुंची की अचानक आगे चल रहे किसी अज्ञात वाहन में पीछे से जा घुसी।
घटना इतनी जबर्दस्त थी कि वैगनआर कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और आगे चल रहे वाहन में फंस कर कार करीब 1 किलोमीटर तक घिसटती चली गई। मौके पर जुटे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बुरी तरह के क्षतिग्रस्त कार से बमुश्किल चालक को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर शिनाख्त करा उनके परिजनों को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी रामपाल भाटी ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या नींद की झपकी आने से हादसा हुआ है जिसमें कार चालक की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Source: International