इस साल 65वें ऐमजॉन 2020 का आयोजन असम के गुवाहाटी में हो रहा है। शुक्रवार शाम को इस अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने के लिए कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज पहुंच चुके हैं। इन अवॉर्ड्स में कई बॉलिवुड सितारे परफॉर्मेंस भी देंगे और उनके रिहर्सल के विडियो और फोटोज सामने आए हैं। इन सिलेब्स में बॉलिवुड के खिलाड़ी भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार का यह रिहर्सल विडियो सुबह 4 बजे का जिसमें अक्षय अपने सुपरहिट सॉन्ग ” पर ब्लैक ड्रेस में डांस करते नजर आ रहे हैं। इस विडियो को देखकर निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि अक्षय की परफॉर्मेंस पर ऑडियंस झूम उठेगी। देखें, इसका विडियो:
बता दें कि इस बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में रणवीर सिंह, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, माधुरी दीक्षित जैसे अन्य सितारे भी परफॉर्म करने जा रहे हैं। बता दें कि इस बार इन अवॉर्ड शो को करण जौहर के साथ विकी कौशल होस्ट करने वाले हैं। अवॉर्ड शो का टेलिकास्ट 16 फरवरी को होगा।
Source: Entertainment