विस, गाजियाबाद:
नगर निगम में मेयर और नगर आयुक्त के बीच एक बार फिर से खींचतान की स्थिति उत्पन्न हो गई है। निगम बोर्ड बैठक में पारित कार्यों को तेजी से पूरा ना होने से नाराज मेयर ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। जिसमें नाराजगी जताई गई है कि विकास कार्यों की गति बहुत धीमी चल रही है। उन्होंने कहा है कि अगली बैठक की कार्रवाई तब शुरू होगी जब पिछले एक वर्ष के दौरान कितने विकास कार्य पूर्ण किए गए और कितने पास होने के बाद भी अभी तक लंबित हैं। इस पर चर्चा होगी।
मेयर आशा शर्मा ने बताया है कि विकास कार्य धीमे होने के कारण सदन के सदस्य काफी नाराज है। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में एक रिपोर्ट बोर्ड बैठक से पहले तैयार कर लें। जिसमें यह बताया जाए कि पिछले एक वर्ष में कितने कार्य पूर्ण कराए गए चाहे वह बोर्ड फंड, अवस्थापना निधि या वित्त आयोग के हों। कितने कार्य लंबित, कितनों की स्वीकृति है और कितने शुरू नहीं हुए हैं। वहीं यह भी स्पष्ट किया जाए कि बोर्ड में प्रस्ताव पास होने के बाद भी उसे शुरू कराने के लिए निगम प्रशासन ने अमल करने की बजाय उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है। इससे पूर्व भी मेयर ने स्वच्छता अभियान में शिथिलता बरतने पर प्रदेश सरकार को पत्र लिख दिया था। बाद में नगर आयुक्त ने मेयर मकान का किराया निगम को देने की अनुमति शासन से मांगने संबंधित पत्र लिख दिया था। शासन ने इस पर फैसला लेते ही किराया देने में असमर्थता जता दी है।
Source: International